आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फेमश टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इस डिवाइस के मुख्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी दी है. माना जा रहा है कि यह मॉडल पिछले Xiaomi 14 Ultra का अपग्रेडेड वर्जन माना जा रहा है.
Xiaomi 15 Ultra में 6.73 इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 1440 x 3200 पिक्सल का हाई रिजॉल्यूशन दिया जाएगा. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा, जो पहले वाले मॉडल जैसा ही होगा.
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 1-इंच सेंसर वाला 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा, जो f/1.63 अपर्चर के साथ आएगा और लो-लाइट में बेहतर परफॉर्मेंस देगा. इसके अलावा, स्मार्टफोन में एक 50MP का टेलीफोटो लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस उपलब्ध कराया जा सकता है. हालांकि अभी इसके फ्रंट कैमरा के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.
लीक्स के अनुसार, पावर के लिए स्मार्टफोन में 5500 से 5800mAh की तगड़ी बैटरी उपलब्ध कराई जा सकती है जो फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.
वहीं, फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे यह परफॉर्मेंस में बेहद तेज होगा.
माना जा रहा है कि फोन की मोटाई 9.2mm और वजन लगभग 220 ग्राम बताया गया है, जो Xiaomi 14 Ultra से काफी मिलता-जुलता होगा.
हालांकि कंपनी ने इन स्पेसिफिकेशंस की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन लगातार सामने आ रहे लीक्स यह इशारा करते हैं कि Xiaomi 15 Ultra जल्द ही टीज किया जा सकता है.
बता दें कि फिलहाल कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन के बारे में कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं की गई है. टिप्सटर के मुताबिक, इस फोन को कंपनी एक प्रीमियम बजट रेंज में बाजार में पेश कर सकती है.
Published at : 05 Dec 2024 06:35 PM (IST)
Tags :