Multibagger Stock: शेयर बाजार में कुछ शेयर निवेशकों को थोड़े समय में ही मालामाल कर देते हैं. आमतौर पर स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने वाला हर आदमी ऐसे मल्टीबैगर शेयरों की तलाश में रहते हैं. ऐसा ही एक शेयर है 63 मून्स टेक्नोलॉजीज (63 Moons Technologies) का. यह शेयर लगातार 8वें दिन फोकस में रहा. गुरुवार (5 दिसंबर) को कारोबार के अंत में बीएसई पर कंपनी के शेयर 5 फीसदी तेजी के साथ 766.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. जुलाई 2013 के बाद यह शेयर का उच्चतम स्तर है.
मल्टीबैगर कंपनी 63 मून्स टेक्नोलॉजीज का 52 वीक का हाई प्राइस 766.60 रुपये है. वहीं, 52 वीक का लो प्राइस 313.90 रुपये है. इस कंपनी का मार्केट कैप 3532 करोड़ रुपये है. इसका ऑल टाइम हाई 29 जून, 2007 को 3,048 रुपये दर्ज किया गया था.
63 मून्स टेक्नोलॉजीज शेयर प्राइस हिस्ट्री
अगर 63 मून्स टेक्नोलॉजीज के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो बीते 8 दिनों में 33 फीसदी की तेजी आई है. बीते 2 महीनों में कंपनी का शेयर 369.40 रुपये के स्तर से 108 फीसदी यानी दोगुना से ज्यादा बढ़ गया है. इसने बीते एक महीने में 30 फीसदी का रिटर्न दिया है. बीते 3 महीने में 92.98 फीसदी तेजी आई है. इस साल 62.60 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. एक साल में यह शेयर अब तक 34.87 फीसदी नीचे आ चुका है. बीते 3 साल में कंपनी के शेयरों में 529.91 फीसदी मजबूती आई है.
क्या करती है कंपनी
गौरतलब है कि 63 मून्स टेक्नोलॉजीज कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, कंसलटेंसी और इससे जुड़ी सर्विसेज के सेक्टर की कंपनी है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Multibagger stock, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 18:48 IST