One UI 7 Launch: Samsung के स्मार्टफोन्स चलाने वाले यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, कंपनी ने अपना एडवांस सॉफ़्टवेयर अपडेट One UI 7 को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. बता दें कि कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में One UI 6 को लॉन्च किया था. लेकिन इस बार नया अपडेट दो महीने की देरी से आया है. One UI 7 में यूजर इंटरफेस को बेहतर बनाने के साथ कई नए AI फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं.
लॉन्च हो गया One UI 7
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेक टिपस्टर मैक्स जैम्बोर के मुताबिक, One UI 7 बीटा का पहला चरण 5 दिसंबर से शुरू हो चुका है. इसे सबसे पहले जर्मनी में रोलआउट किया गया है और इसके बाद यह भारत में भी अब रोलआउट कर दिया गया है. शुरुआत में यह अपडेट Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra जैसे फ्लैगशिप डिवाइसों पर जारी होगा.
One UI 7 अपडेट कैसे इंस्टॉल करें
अब आपको बताते हैं कि आखिर आप अपने सैमसंग के स्मार्टफोन में इस अपडेट को कैसे इंस्टॉल कर सकते हैं.
सेटिंग्स खोलें
सबसे पहले आपको अपने Samsung फोन की सेटिंग्स में जाना होगा.
सॉफ्टवेयर अपडेट पर जाएं
इसके बाद यहां पर आपको “Software Update” विकल्प दिखाई देगा जिसपर आपको टैप करना है.
डाउनलोड और इंस्टॉल करें
इसके बाद आपको “Download and Install” का पॉपअप शो होगा जिसपर आपको टैप करना है. इसके बाद सिस्टम अपडेट को डाउनलोड करेगा.
इंस्टॉल करें
अब डाउनलोड पूरा होने के बाद “Install” बटन दबाएं. अपडेट इंस्टॉल होने के दौरान आपका फोन रिस्टार्ट होगा. अपडेट के बाद फोन का पासवर्ड डालें और नए One UI 7 के फीचर्स का आनंद लें.
किन डिवाइस पर मिलेगा One UI 7
One UI 7 का अपडेट सबसे पहले Samsung Galaxy S24 सीरीज के लिए उपलब्ध होगा. इसमें Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24+, Samsung Galaxy S24 Ultra शामिल है. इसी प्रकार से आप अपने फोन में इस नए अपडेट को इंस्टॉल कर सकते हैं. इस नए अपडेट में कंपनी ने कई एआई फीचर्स को जोड़ा है जो फोन के फंक्शनिंग को काफी मजेदार बनाता है.
यह भी पढ़ें:
Instagram पर दी उम्र की गलत जानकारी तो पकड़े जाओगे! आ रहा है नया AI फीचर, ऐसे करेगा काम