नई दिल्ली. टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या हाल ही में जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं. डिलीवरी के बाद वह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गई हैं. इस बीच श्रद्धा आर्या ने बताया कि मां बनने के बाद जब वह घर पहुंचीं, तो उनका कैसे स्वागत किया गया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है.
श्रद्धा आर्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें देखा जा सकता है कि उनकी सोसाइटी रोशनी से जगमगाती नजर आ रही है. इस दौरान वह कार में बैठी हैं और उन्होंने अपने फैंस को सोसाइटी में हुई सजावट की झलक दिखाने के साथ अपनी खुशी जाहिर की है. वीडियो को पोस्ट करते हुए श्रद्धा आर्या ने कैप्शन में लिखा, ‘ऐसा लग रहा है, जैसे हर कोई हमारे घर पहुंचने का जश्न मना रहा है.’
(फोटो साभार: Instagram@sarya12)
फैंस को दी गुड न्यूज
हाल ही में एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने घर डबल खुशियां आने की खबर फैंस को बताई थी. ‘कुंडली भाग्य’ एक्ट्रेस ने 29 नवंबर को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. श्रद्धा आर्या ने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘दो छोटी खुशियों ने हमारे परिवार को पूरा कर दिया है. हमारा दिल खुशियों से भर गया है.’
21 नवंबर को मां बनीं श्रद्धा आर्या
वीडियो में श्रद्धा आर्या अपने बच्चों को गोद में लिए प्यार से दुलारती नजर आई थीं. उनके आप-पास ढेर सारे गुब्बारे दिखाई दिए और उस पर बच्चों की बर्थ डेट 29 नवंबर 2024 लिखा हुआ था. मालूम हो कि श्रद्धा आर्या ने राहुल नागल से 21 नवंबर 2021 को शादी रचाई थी.