पुष्पा 2 देख 5 साल का बच्चा बना अल्लू अर्जुन का फैन, एक-एक डायलाॅग रट्टा याद!

गोड्डा. पुष्पा के बाद पुष्पा 2 फिल्म के रिलीज होने पर गोड्डा में सिनेमाघर कल से ही हाउसफुल चल रहे हैं. जहां आज दिन के दूसरे शो में दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला, बता दें कि 5 दिसंबर को Pushpa 2 फिल्म रिलीज हुई है, जहां पहले ही दिन फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. पहले दिन इस फिल्म ने 178.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. दर्शकों ने बताया कि पुष्पा फिल्म से पुष्पा 2 फिल्म के काफी जबरदस्त बनाया गया है. जिसमें अल्लू अर्जुन के कई किरदार को दिखाया गया है.

दर्शक वैभव शुक्ला ने लोकल 18 को बताया कि इस फिल्म में “पुष्पा राज” वाला एटीट्यूड और डायलॉग सबसे ज्यादा हिट रहा. जब से फिल्म शुरू हुआ इसी डायलॉग का इंतजार हो रहा था. जो कि उन सभी को खूब पसंद आई. और यही डायलॉग में अल्लू अर्जुन ने इस किरदार को एक अलग स्तर पर पहुंचा दिया है.

वहीं दर्शक प्रसून कुमार को “पुष्पा झुकेगा नहीं” और “टैग नहीं, पहचान बनाएंगे” जैसे डायलॉग्स भी इस बार काफी अच्छा लगा. इसके साथ देवी श्री प्रसाद का बैकग्राउंड म्यूजिक और गाने भी इस फिल्म में काफी अच्छा था.

वही फिल्म देख कर निकल रहे दर्शक ने बताया कि फिल्म वाकई ब्लॉकबस्टर रही लेकिन फिल्म की कहानी को इतना लंबा नहीं खीचना था, लेकिन शानदार प्रदर्शन और कहानी ने इसे छुपा दिया.

वहीं गोड्डा के 5 वर्षीय शौर्य कुमार भी फिल्म देख कर निकलते समय लोकल 18 से बातचीत में बताया कि इस फिल्म को देखने के बाद वह अल्लू अर्जुन के फैन हो गए हैं, और इस फिल्म का हर एक डायलॉग भी उन्हें याद हो गया है.

Tags: Box Office Collection, Film industry, Film review, Godda news, Local18

Source link

Leave a Comment