क्या रिटायरमेंट के बाद 1 करोड़ में चल जाएगा आपका काम, तब क्या होगी इतने रुपये वैल्यू?

नई दिल्ली. रिटायरमेंट के बाद किसी को कितने रुपयों की जरूरत होगी ताकि वह अपना बाकी का जीवन आराम से बिता सके. इसका कोई एक तय जवाब नहीं हो सकता क्योंकि सबका लाइफस्टाइल अलग-अलग है. कुछ लोग कम में भी अपना काम चला लेंगे और कुछ को बहुत ज्यादा भी कम ही पड़ेगा. ऐसे में हम एक ऐसा अमाउंट लेकर चलते हैं जिस पर अधिकांश लोग सहमति जताएंगे कि अगर उनके पास रिटायरमेंट के समय इतनी रकम हुई तो वह संतुष्ट हो जाएंगे.

मान लेते हैं कि अभी नौकरी कर रहे लोग अपने रिटायरमेंट के समय अपने पास 1 करोड़ रुपये का फंड पर्याप्त मान रहे हैं. अगर उनकी आयु 30 साल भी है तो भी रिटायरमेंट में अभी 30 साल हैं और तब तक इतने रुपयों की वैल्यू क्या रहेगी यह समझने वाली बात है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन सालों में केवल आपका फंड ही नहीं बढ़ रहा है बल्कि महंगाई भी बढ़ रही है. इसका मतलब है कि 1 करोड़ की वैल्यू तब 1 करोड़ नहीं रह जाएगी.

कितनी होगी वैल्यू
महंगाई के साथ रुपये की वैल्यू में गिरावट आती है. यानी 1 रुपये में आज जो सामान आप खरीद पा रहे हैं हो सकता है कि उसके लिए आपके एक साल बाद 1.06 रुपये देना पड़े. सेबी द्वारा दिया गया इन्फ्लेशन कैलकुलेटर दिखाता है कि 30 साल बाद का 1 करोड़ रुपये की वैल्यू 6 फीसदी इन्फ्लेशन के हिसाब से 57 लाख रुपये के बराबर होगी. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आपके रिटायरमेंट के लिए 57 लाख रुपये की रकम ठीक रहेगी? अगर हां तो ठीक और नहीं तो आपको अभी से और अधिक फंड के लिए लक्ष्य करना होगा.

कितनी रकम की जरूरत
ग्रो के इन्फ्लेशन कैलकुलेटर के हिसाब से 6 प्रतिशत का इन्फ्लेशन के पर आज जो 1 करोड़ रुपये में मिल रहा है उसके लिए तब 5 करोड़ से अधिक खर्च करने होंगे. यानी आपको करीब और 4 करोड़ रुपये की जरूरत होगी. इसलिए आपको लक्ष्य 30 साल बाद के लिए 1 करोड़ रुपये कमाना नहीं बल्कि 4-5 करोड़ रुपये होना चाहिए.

FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 17:38 IST

Source link

Leave a Comment