Free Fire Max: 7 दिसंबर 2024 के लिए पक्के रिडीम कोड्स, फ्री में रिवार्ड्स पाने का मौका!

Free Fire Redeem Code: फ्री फायर मैक्स के नए रिडीम आ गए हैं. इस नए रिडीम कोड के जरिए प्लेयर्स कई कॉस्मेटिक आइटम रिवॉर्ड के तौर पर पा सकते हैं. गेमर्स को इसके तहत को गन स्किन जैसे आइटम पाने का मौका मिल रहा है. ये रिडीम कोड गेमर्स को इन-गेम करेंसी यानी डायमंड भी देते हैं, जिन्हें असली के पैसों से खरीदना होता है. रिडीम कोड में डायमंड और रिवॉर्ड फ्री में बिना कुछ खर्च के ही मिल जाते हैं. यही वजह है कि प्लेयर्स को हर दिन इसका इंतजार रहता है.

भारत में फ्री फायर बैन है. लेकिन  इसका बेहतर ग्राफिक्स वर्जन फ्री फायर मैक्स अभी भी खेलने के लिए उपलब्ध है. ये रिडीम कोड दोनों वर्जन के लिए एक ही होते हैं और एक जैसा ही काम करते हैं. पॉपुलर बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena समय-समय पर रिडीम कोड जारी करता रहता है. ये कोड नंबर और लेटर्स को मिलाकर बने होते हैं.  इन्हें समय रहते रिडीम करना पड़ता है क्योंकि कुछ समय बाद ये एक्सपायर हो जाते हैं. इस गेम में इवेंट से रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को स्पेसिफिक टास्क पूरा करना पड़ता है. यही वजह है कि प्लेयर्स हर दिन रिडीम कोड के आने का इंतजार करते हैं. हां आज के लिए आए फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड (Free Fire MAX Redeem Code today 7 December 2024) बताए गए हैं.

Free Fire MAX में 7 दिसंबर के Redeem Code

  • FFMAX0123ABCD
  • FFGEMS2024
  • WINTERFEST2024
  • CHARMEXMAS
  • BOOSTERFFMAX
  • MAXGG2024
  • FFDIAMONDS2024
  • XMAS2024FF
  • FFSUMMER2024

FREEFIREMAX2024

इन कोड्स को क्लेम कैसे करें?

इसके लिए गेमर्स को सबसे पहले फ्री फायर मैक्स के रिडिमप्शन वेबसाइट को खोलना होगा. उसके बाद गेमर्स को अपनी फ्री फायर मैक्स की आइडी से लॉगिन करना होगा. उसके बाद आपके सामने एक बॉक्स आएगा, जिसमें ऊपर बताए गए कोड्स को एक-एक डालना होगा. उसके बाद आपको कंफर्म का बटन क्लिक करना होगा.

इतना करने के बाद अगर वो कोड वैलिड होगा तो आपके पास सफलतापूर्वक रिडीम होने का एक नोटिफिकेशन आएगा, और उसके बाद अगले 24 घंटे के भीतर आपके गेमिंग अकाउंट के रिवॉर्ड सेक्शन में कोई एक गेमिंग आइटम्स रिवॉर्ड के तौर पर क्रेडिट कर दिया जाएगा.

उसे क्लेम करके आप अपनी गेमिंग के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, अगर वह कोड आपके द्वारा रि़डीम करने तक वैलिड नहीं रहा तो आपके स्क्रीन पर एरर का मैसेज आएगा और आपको कोई रिवॉर्ड नहीं मिलेगा. ऐसे में हम इन कोड्स की गारंटी नहीं लेंगे.

ये भी पढ़ें-

OnePlus से लेकर Realme तक, ये हैं 3 हजार रुपये के अंदर आने वाले बेस्ट Earbuds

Source link

Leave a Comment