न श्रेया घोषाल, न सुनिधि चौहान…ये हैं देश की सबसे अमीर महिला सिंगर

जब हम भारत के युवा गायकों की बात करते हैं, तो हमारे दिमाग में कुछ प्रमुख नाम आते हैं. इनमें श्रेया घोषाल, नेहा कक्कड़, सुनिधि चौहान, अरिजीत सिंह और आतिफ असलम शामिल हैं. इन गायकों ने अपनी आवाज के दम पर एक मजबूत फैन बेस तैयार किया है और खूब पैसा भी कमाया है. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे अमीर महिला गायिका कौन हैं?

एआर रहमान सबसे अमीर गायक
भारत के सबसे अमीर गायक एआर रहमान हैं, जिनकी कुल संपत्ति 1728 करोड़ रुपये बताई जाती है. लेकिन जब बात महिला गायिकाओं की होती है, तो श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान या नेहा कक्कड़ जैसे नामों का ख्याल आ सकता है. हालांकि, इनमें से कोई भी इस सूची में शीर्ष पर नहीं है.

34 साल की तुलसी कुमार
भारत की सबसे अमीर महिला गायिका हैं 34 साल की तुलसी कुमार. उन्होंने अपने करियर में कई हिट गाने दिए हैं और इस समय वह 210 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालिक हैं. तुलसी कुमार सिर्फ एक पार्श्व गायिका नहीं, बल्कि एक रेडियो जॉकी और संगीतकार भी हैं. वह टी-सीरीज़ के मालिकों के परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनके पास अपार संपत्ति है.

तुलसी कुमार की संपत्ति
तुलसी कुमार टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल किड्स हट की मालिक भी हैं. वह अपने हर गाने के लिए 7 से 10 लाख रुपये चार्ज करती हैं. इंडिया टाइम्स के मुताबिक, तुलसी कुमार की कुल संपत्ति 210 करोड़ रुपये है. इस संपत्ति के साथ वह भारत की सबसे अमीर महिला गायिका बन चुकी हैं.

तुलसी कुमार के बाद कौन?
तुलसी कुमार के बाद भारत की दूसरी सबसे अमीर महिला गायिका श्रेया घोषाल हैं, जिनकी नेटवर्थ 180-185 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है. इसके बाद सुनिधि चौहान का नंबर आता है, जिनकी नेटवर्थ 100-110 करोड़ रुपये है. चौथे नंबर पर आशा भोसले हैं, जिनकी संपत्ति 80-100 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है.

Tags: Entertainment news., Local18, Special Project

Source link

Leave a Comment