जिसके पास पैसा उसकी सत्ता, पुष्पा-2 ने मचाया धमाल, सस्पेंस ने जीता लोगों का दिल, बोले-पुष्पा 3 में खुलेगा ये राज

रायपुर. पुष्पा पार्ट 2 का क्रेज चरम पर है. फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन भी दर्शकों को बांधे रखा और सस्पेंस से भरी कहानी ने दर्शकों के बीच खूब तारीफें बटोरी. फिल्म में पैसा और ताकत के महत्व को गहराई से दिखाया गया है. पुष्पा का किरदार इस बार पहले से ज्यादा प्रभावशाली और दमदार नजर आ रहा है. कहानी में ट्विस्ट और सस्पेंस का ऐसा ताना-बाना बुना गया है कि दर्शक अंत तक कुर्सी से चिपके रहे. फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने Local 18 से बातचीत की. 

मनीष टंडन का कहना है कि पुष्पा 2 बहुत अच्छी मूवी है. काफी इंटरेस्टिंग भी है आगे क्या होने वाला यह जानने की बहुत इच्छा हो रही है. अब पुष्पा 3 का इंतजार है क्या होगा देखना है. मूवी के लास्ट जो बम फोड़ते हैं वे कौन लोग हैं इसका पता पुष्पा 3 में पता चलेगा. मैंने पहला पार्ट देखा है उससे अच्छा सेकंड पार्ट है. अलका प्रिया का कहना है कि पुष्पा 2 मूवी के सभी सांग बेस्ट हैं लेकिन अंगारों सा वाला सबसे बेस्ट लगा. अब पुष्पा 3 का बहुत ज्यादा इंतजार है. पीयूष का कहना है कि मूवी के लास्ट का इमोशनल सीन बहुत ज्यादा अच्छा लगा. अगर पहला पार्ट देखे हैं तभी दूसरे पार्ट देखना चाहिए नहीं तो समझ नहीं आएगा. मूवी में सस्पेंस है तीसरा पार्ट आएगा ही.

जिसके पास पैस उसकी सत्ता
हनी कश्यप ने बताया वे अपने मामा और दोस्त के साथ पुष्पा 2 मूवी देखने राजधानी के मॉल पहुंचे हुए हैं. उनका कहना है कि मूवी का एक्शन बहुत अच्छा है इसके अलावा इस मूवी में रोमांटिक और ड्रामा भी है. मूवी के लास्ट में सस्पेंस छोड़ दिया गया है इसका मतलब तीसरा पार्ट यानी पुष्पा 3 भी आने वाली है. दुर्गेश का कहना है कि पहले पार्ट से ज्यादा दूसरा पार्ट अच्छा लगा. वहीं धमतरी नगरी से मूवी देखने रायपुर पहुंचे रवि भट्ट का कहना है कि पुष्पा फिल्म का पार्ट वन में ताकत के महत्व को बताया गया है वहीं दूसरे पार्ट में पैसा का पावर को बताया गया है. तीसरा पार्ट धार्मिक हो सकता है. पुष्पा 2 में संदेश मिला कि जिसके पास पैसा है सत्ता उसके पास है. 

FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 17:51 IST

Source link

Leave a Comment