नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. फैंस भी उनकी मूवी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले मेकर्स ने ‘बेबी जॉन’ का टीजर जारी किया था और अब इसके ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आ गई है. वरुण धवन ने खुलासा कर दिया है कि कि ‘बेबी जॉन’ का ट्रेलर किस दिन रिलीज होगा.
वरुण धवन ने इंस्टा स्टोरी पर ‘बेबी जॉन’ का नया पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज होगा. पोस्टर पर लिखा है, ‘बेबी जॉन’ ट्रेलर कल’. इसके अलावा फिल्ममेकर एटली ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘उल्टी गिनती अब शुरू हो चुकी है. बेबी जॉन को एक्शन में देखने के लिए तैयार हो जाइए, ट्रेलर कल आएगा. बेबी जॉन इस क्रिसमस पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.’ पोस्टर में ‘बेबी जॉन’ के हीरो वरुण धवन इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं.
(फोटो साभार: Intagram@varundvn)
फिल्म के प्रमोशन में जुटे वरुण धवन
इन दिनों वरुण धवन अपनी फिल्म ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में एक्टर अपने फैंस के साथ लगातार कुछ न कुछ पोस्ट शेयर कर रहे हैं. हाल ही में वरुण धवन ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह ‘बेबी जॉन’ के पहले गाने ‘नैन मटक्का’ पर मुंबई के ताज होटल के सामने थिरकते नजर आए थे.
बेबी जॉन फिल्म की स्टार कास्ट
‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन और कीर्ति सुरेश के साथ वामिका गब्बी , जैकी श्रॉफ अहम रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग मुंबई और केरल के साथ ही देश के अन्य हिस्सों में हुई है. म्यूजिक संगीत थमन एस ने दिया है. फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियोज, सिने 1 स्टूडियोज और ए फॉर एप्पल प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है.
साल 2020 की BLOCKBUSTER फिल्म, हीरो पर भारी पड़ा था खलनायक, OTT पर मूवी ने काट दिया बवाल
वरुण धवन की अपकमिंग फिल्में
वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में वह सामंथा रुथ प्रभु के साथ ‘सिटाडेल: हनी बनी’ सीरीज में नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ब्लॉकबस्टर ‘स्त्री 2’ में कैमियो किया. वरुण धवन की झोली में ‘बेबी जॉन’ के अलावा ‘भेड़िया 2’, ‘नो एंट्री 2’ और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ जैसी फिल्में भी हैं.
Tags: Bollywood film, Entertainment news., Varun Dhawan
FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 18:39 IST