ईज़ी ट्रिप प्लानर्स ने हाल ही में 12.84 करोड़ फुली-पेड इक्विटी शेयर जारी किए, जिनकी कुल कीमत 234.03 करोड़ रुपये थी. इन शेयरों की कीमत 18.22 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी. इस नए निवेश में जैकलीन फर्नांडीस का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने 27.44 लाख शेयर हासिल किए, जो कंपनी के कुल शेयरों का 0.07 फीसदी हिस्सा है. जैकलीन के कुल शेयरों की कीमत करीब 4.97 करोड़ रुपये है.
कंपनी ने जैकलीन को ब्रांड एंबेसडर भी नियुक्त किया है. EaseMyTrip के को-फाउंडर रिकांत पिट्टी का कहना है कि जैकलीन के जुड़ने से कंपनी ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बना सकेगी और लोगों को यात्रा के लिए प्रेरित कर सकेगी. जैकलीन ने कहा, “यात्रा मेरे जीवन का अहम हिस्सा रही है. EaseMyTrip से जुड़कर मैं बेहद उत्साहित हूं.”
EaseMyTrip का फ्यूचर प्लान
कंपनी ने हाल ही में 1:1 बोनस शेयर जारी किए थे. इससे प्रत्येक शेयरधारक को उनके हर शेयर के बदले एक अतिरिक्त शेयर दिया गया. यह EaseMyTrip का तीसरा बोनस इश्यू था. इसके पहले फरवरी 2022 और नवंबर 2022 में भी बोनस शेयर दिए गए थे.
हालांकि, वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 45.17 फीसदी घटकर 25.87 करोड़ रुपये रह गया. इसके बावजूद ऑपरेशनल रेवेन्यू 2.1 फीसदी बढ़कर 144.67 करोड़ रुपये हो गया.
विस्तार की योजनाओं के तहत कंपनी ने फ्लेज होम हेल्थ केयर सेंटर, जीवनी हॉस्पीटैलिटी, और प्लानेट एजुकेशन ऑस्ट्रेलिया में क्रमशः 49, 50, और 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया है. ये सौदे शेयर स्वैप के माध्यम से किए जाएंगे, जिससे कंपनी का बिजनेस विस्तार पाएगा.
जैकलीन के आगामी प्रोजेक्ट्स
जैकलीन जल्द ही “फतेह” फिल्म में नजर आएंगी, जो साइबर अपराध के बढ़ते खतरे पर आधारित है. यह फिल्म सोनू सूद के निर्देशन की पहली फिल्म है और इसमें विजय राज और नसीरुद्दीन शाह भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी.
इसके अलावा, जैकलीन “हाउसफुल 5” में भी दिखेंगी, जो कॉमेडी फ्रेंचाइजी का पांचवां भाग है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, रितेश देशमुख और अन्य कलाकार होंगे. यह फिल्म 6 जून 2025 को रिलीज होने वाली है.
Tags: Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 15:59 IST