BGMI में गेमर्स के लिए खुशखबरी! आ गया शानदार Winter Warrior सेट, यूं करें क्लेम

BGMI में गेमर्स के लिए नई क्लासिक क्रेट एक्टिव हुई है. इसके तहत विंटर वॉरियर सेट (Winter Warrior Set) दिया जा रहा है. इसमें वेपन स्किन, हेलमेट और मास्क जैसे कॉस्मेटिक आइटम मिल रहे हैं. इतना ही नहीं, क्रेट में कपड़े, शूज और टी-शर्ट्स भी दी जा रही हैं. गेम डेवलपर क्राफ्टन (Krafton) का मानना है कि इस तरह की क्रेट को खासतौर पर गेमर्स के लिए लाया जाता है. इनसे उन्हें प्रीमियम और एक्सक्लूसिव आइटम पाने का मौका मिलता है. 

BGMI क्लासिक क्रेट 

BGMI में क्लासिक क्रेट को ओपन करने पर Winter Warrior सेट से लेकर टी-शर्ट्स और शूज तक प्राप्त करने का मौका मिल रहा है. इस क्रेट में फ्री मास्क भी दिए जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल कर गेमर्स खुद को अलग लुक दे सकते हैं. हालांकि, क्रेट ओपन करने के लिए गेमर्स को गेमिंग करेंसी UC का इस्तेमाल करना होगा. बता दें कि क्लासिक क्रेट हाल ही में एक्टिव हुई है. ये 22 दिन तक गेमर्स के लिए उपलब्ध रहेगा. 

  • Winter Warrior Set
  • Winter Warrior Cover
  • Winter Warrior Weapon Skin
  • Winter Warrior Helmet
  • Winter Warrior Backpack
  • Winter Warrior Special Cover
  • Black Rose Peaked Cap
  • Black Rose Military Jacket
  • Black Rose Pants
  • Wanderer Finish
  • Road Rage Hat
  • Road Rage Set
  • Antlers
  • Sports Top
  • Shoes

कितने पैसे करने होंगे खर्च?

बीजीएमआई की क्लासिक क्रेट को ओपन करने के लिए UC का उपयोग करना होगा. क्रेट को एक बार ओपन करने के लिए  60UC और 10 बार ओपन करने के लिए 540UC खर्च करने होंगे.  

क्रेट कैसे करें ओपन?

1. सबसे पहले अपने फोन में बीजीएमआई ओपन करें.
2. फिर लॉबी के राइट साइड में बने क्रेट बटन पर क्लिक करें.
3. यहां आपको तीसरे नंबर पर क्लासिक क्रेट दिखाई देगी, वहां टैप करें.
4. फिर ओपन वन्स पर टैप करके क्रेट ओपन करें.
5. इसके बाद आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा.
6. इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद क्रेट से आइटम पा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-

Online Shopping करने वालों की बढ़ी मुश्किल, अब ऑर्डर कैंसिल करने पर लग सकता है शुल्क, जानें डिटेल्स

Source link

Leave a Comment