‘द कश्मीर फाइल्स’ के चलते झेली जिल्लत, दुनिया ने भी ठुकराया, मगर 1 शख्स हमेशा रहा विवेक अग्निहोत्री के साथ

नई दिल्ली: विवेक रंजन अग्निहोत्री गंभीर मुद्दों पर शानदार अंदाज में फिल्म बनाने के लिए मशहूर हैं. निर्देशक फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ की शूटिंग में व्यस्त हैं और अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर फैंस के साथ इंटरैक्ट करते रहते हैं. विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके बताया कि दुनिया ने जब उन्हें और उनके काम को ठुकरा दिया था, तब ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्म बनाने में उनका साथ किसने दिया था.

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जब दुनिया ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को नकार दिया, तो एक व्यक्ति बिना किसी शर्त के हर हाल में मेरे साथ खड़ा था. मेरा छोटा भाई, एक हिंदू स्वयंसेवक, एक रत्न जैसा व्यक्ति और सबसे सफल निर्माताओं में से एक है अभिषेक. अगर आप चाहते हैं कि हमारी फिल्में देश की सॉफ्ट पावर बनें तो ऐसे निर्माताओं का समर्थन करें.’

अगले साल रिलीज होगी ‘द दिल्ली फाइल्स’
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने आगे लिखा है, ‘हम सब मिलकर ‘द दिल्ली फाइल्स’ के जरिए बंगाल में हिंदू नरसंहार की दिल दहला देने वाली सच्चाई को सामने लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. ‘द दिल्ली फाइल्स’ 15 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. कृपया हमें आशीर्वाद दें.’ ‘द दिल्ली फाइल्स’ से जुड़ी अपडेट हो या घरेलू नुस्खे, किसी शख्सियत से मुलाकात हो या किसी मुद्दे पर अपनी राय, ‘द वैक्सीन वॉर’ निर्देशक हर तरह के पोस्ट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. निर्देशक गंभीर मुद्दों के साथ ही सामान्य या हल्के-फुल्के पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं. विवेक अग्निहोत्री ने हाल में बताया था कि एलर्जी क्या है? और इसे कैसे दूर कर सकते हैं. इसके साथ ही, उन्होंने इंसान को प्रकृति के करीब रहने की बात कही थी.

FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 21:57 IST

Source link

Leave a Comment