Room Heater Precautions: कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अक्सर रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अगर आपने इसकी सही से इस्तेमाल नहीं किया तो ये जानलेवा भी साबित हो सकता है. हाल ही में यूपी के मेरठ जिले में एक 86 वर्षीय की रिटायर्ड महिला का शव घर के अंदर बेडरूम में पड़ा मिला. पुलिस की जांच में पता चला कि महिला कमरे में हीटर चलाकर सो गई थी, जिसके बाद हीटर से निकली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से उनकी मौत हो गई.
सर्दियों में लोग अक्सर अपने बेडरूम में हीटर या ब्लोअर चलाकर सोते हैं. वैसे तो रूम हीटर मिनटों में ही घर को गर्म कर देता है लेकिन कई मामलों में ये खतरनाक भी साबित हो सकता है. इसलिए इसके इस्तेमाल के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए. आइए, जानते हैं कि रूम हीटर का इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
रूम हीटर की सफाई
1. रूम हीटर का इस्तेमाल करने से पहले उसकी अच्छे से सफाई करें. इससे उसमें फंसी धूल और डस्ट निकल जाएगी.
2. हीटर की सफाई से उसमें से आने वाली स्मेल से बचा जा सकता है.
बंद कमरे में हीटर का इस्तेमाल
1. बंद कमरे में रूम हीटर या ब्लोअर को लंबे समय तक चलाने से बचें.
2. हीटर चलाने से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनती है, जो गंध रहित जहरीली गैस होती है.
3. बंद कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है, जिससे ज्यादा देर तक हीटर चलाने से आपका दम घुट सकता है.
हमेशा सेफ जगह पर रखें हीटर
1.हीटर को ऐसी जगह पर रखें जहां वह बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से बाहर हो.
2. हीटर को नियमित रूप से चेक करें और उसकी सफाई करें ताकि वह सुरक्षित रूप से काम कर सके.
3. हीटर का इस्तेमाल करने से पहले उसके निर्देशों को पढ़ें और उसके अनुसार ही इसका इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें-
पहले होगा सिस्टम लॉक, फिर बैटरी हो जाएगी ‘लाल’, Laptop हैक होने से पहले मिलते हैं ये संकेत