आखिर अल्लू अर्जुन क्यों हुए गिरफ्तार, क्या था केस, जानिए पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग में क्या हुआ था?

Allu Arjun Arrest: दुनियाभर में फिल्म ‘पुष्पा-2 द रूल’ की दहाड़ के बीच अल्लू अर्जुन गिरफ्तार हो गए हैं. अभिनेता अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस उनके घर से गिरफ्तार करके ले गई है. अब फैन्स के मन में सवाल है कि पुष्पा-2 के एक्टर अल्लू अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार क्यों किया. वह भी ऐसे वक्त में जब पुष्पा-2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है. अब तक यह फिल्म वर्ल्ड वाइड 1000 करोड़ रुपए कमा चुकी है. ऐसे में सभी फैन्स हैरान हैं कि अल्लू अर्जुन की अचानक गिरफ्तारी क्यों. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अल्लू अर्जुन पुलिस के साथ जाते दिख रहे हैं.

सबसे पहले जानते हैं कि अल्लू अर्जुन गिरफ्तार क्यों हुए हैं. दरअसल, अल्लू अर्जुन की यह गिरफ्तारी 4 दिसंबर की घटना से जुड़ी है. 4 दिसंबर को हैदराबाद स्थित संध्या थियेटर में पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग हुई थी. फिल्म पुष्पा-2 की प्रीमियर के दौरान भगदड़ मची थी. उस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. उसी सिलसिले में अल्लू अर्जुन पर केस दर्ज था. हैदराबाद भगदड़ मामले में ही पुलिस ने एक्शन लिया है और अल्लू अर्जुन को अरेस्ट किया है. पुलिस का आरोप है कि पुलिस को बगैर बताए अल्लू अर्जुन प्रीमियर में गए थे.

अल्लू अर्जुन क्यों हुए अरेस्ट?
अब सवाल है कि अल्लू अर्जून का नाम एफआईआर में है या नहीं? जी हां, हैदराबाद भगदड़ मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2: द रूल’ की स्क्रीनिंग के दौरान रेवती नामक महिला की मौत से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की एफआईआर में पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन का भी नाम है. एक्टर अल्लू अर्जुन को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. पुलिस ने पांच दिसंबर को महिला के परिवार की ओर से दर्ज कराई गई एक शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 105 और 118 (1) के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया था.

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की वह जबरा फैन, पुष्पा-2 की वजह से गई जान पर पति के लिए दी थी बड़ी कुर्बानी, जानिए वह कहानी

अल्लू से पहले कौन-कौन अरेस्ट
अल्लू अर्जुन से पहले पुलिस ने थिएटर के मालिकों में से एक, उसके सीनियर मैनेजर और निचली बालकनी के प्रभारी को गिरफ्तार किया है. अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ऐसे वक्त में हुई है, जब उन्होंने एफआईआर रद्द करवाने के लिए तेलंगाना हाईकोर्ट का रुख किया है. अभिनेता अर्जुन ने महिला के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी. उन्होंने मौत पर दुख भी जताया था. पुलिस का आरोप है कि अल्लू अर्जुन प्रीमियर में शामिल होंगे, इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी. यही वजह है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे.

कोर्ट क्यों पहुंचे हैं अल्लू अर्जुन?
गिरफ्तारी से बचने के लिए अल्लू अर्जुन ने हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटा. हैदराबाद भगदड़ मामले में महिला की मौत होने के संबंध में अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध करते हुए बुधवार को अल्लू अर्जुन ने तेलंगाना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. अल्लू अर्जुन ने प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध करते हुए याचिका दायर की है. याचिका के निपटारे तक गिरफ्तारी सहित आगे की सभी कार्यवाही पर रोक लगाने का अनुरोध किया था. अभी तक इस मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई नहीं की है.

क्या है पूरा मामला
4 दिसंबर को हैदराबाद में की एक झलक पाने के लिए चार दिसंबर की रात को संध्या थिएटर में भारी भीड़ जमा हो गई थी. इसकी वजह से अफरा-तफरी मच गई थी. अचानक मची भगदड़ में अल्लू अर्जुन के आने के बाद 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी. इसमें उसका आठ वर्षीय बेटा घायल हो गया था. बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अल्लू अर्जुन इस इवेंट में म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद के साथ शामिल हुए थे. इसी दौरान थिएटर का मेन गेट गिर गया, जिससे भगदड़ मच गई.

Tags: Allu Arjun, Bollywood news, Hyderabad, Hyderabad News, Hyderabad police

Source link

Leave a Comment