नई दिल्ली. भारत ग्लोबल डेवलपर्स (BGDL) के शेयरों ने एक बार फिर निवेशकों को हैरान कर दिया है. कंपनी के शेयर लगातार तीसरे दिन 5% के अपर सर्किट पर बंद हुए. शुक्रवार, 13 दिसंबर को ₹1183 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गए. शेयर में तेजी ऐसे वक्त में देखी जा रही है जब बड़े स्तर पर बाजार में गिरावट का दौर जारी है.
इस साल कंपनी ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. 2024 में अब तक BGDL के शेयरों ने ₹56 से ₹1183 तक की छलांग लगाई है, जिससे निवेशकों को करीब 2000% का रिटर्न मिला है. पिछले एक साल में कंपनी का रिटर्न 2647% और तीन साल में 8353% रहा है.
टाटा एग्रो से 1650 करोड़ का बड़ा करार
BGDL के शेयरों में इस तेजी का मुख्य कारण कंपनी की ओर से घोषित ₹1,650 करोड़ का वार्षिक सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट है. यह करार BGDL की सब्सिडियरी कंपनी ने टाटा एग्रो एंड कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ किया है. इसके तहत, BGDL अगले 12 महीनों में चाय पत्ती, कॉफी बीन्स, ऑर्गेनिक दालें, नारियल, मूंगफली, सरसों और तिल के बीज, और बादाम, काजू, जायफल और अखरोट जैसे प्रीमियम ड्राई फ्रूट्स की आपूर्ति करेगा.
BGDL का कहना है कि यह करार उनकी परिचालन क्षमता और बाजार में मजबूत स्थिति को दर्शाता है. कंपनी का ऑर्डर बुक अब ₹1500 करोड़ के पार पहुंच चुका है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज और मैककेन इंडिया एग्रो जैसे प्रमुख कॉन्ट्रैक्ट शामिल हैं.
कंपनी के विकास की ओर बड़ा कदम
BGDL ने कहा कि टाटा एग्रो के साथ यह साझेदारी उनकी टॉप लाइन और बॉटम लाइन को मजबूत करेगी. कंपनी का मानना है कि इस करार से उन्हें 11% से 14% के बीच मार्जिन मिलने की उम्मीद है. कंपनी ने अपने बयान में कहा, “हमारा लक्ष्य कृषि-उत्पाद क्षेत्र में अग्रणी बनना है. उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की स्थिर मांग हमारी दीर्घकालिक रणनीति के अनुरूप है. एक मजबूत सप्लाई चेन और विशेषज्ञता के जरिए हम अपने निवेशकों और साझेदारों के लिए मूल्य सृजित कर रहे हैं.”
निवेशकों के लिए बड़ा अवसर
BGDL के शेयरों में हालिया तेजी और लगातार बढ़ते ऑर्डर बुक से कंपनी ने यह साबित किया है कि वह लंबी अवधि के लिए एक मजबूत प्लेयर है. निवेशकों के लिए यह तेजी एक बड़ा अवसर लेकर आई है, खासकर उन लोगों के लिए जो दीर्घकालिक निवेश की योजना बना रहे हैं.
Tags: Business news, Share market
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 17:39 IST