‘उसे रिहर्सल कराओ यार…’ एक्टर पर जब भड़कीं श्रीदेवी, फिल्म हुई महाफ्लॉप, नौसिखिया बन गया स्टार

01

नई दिल्ली: दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी ने अपने शानदार करियर में अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, अनिल कपूर और जितेंद्र समेत कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया था. जब श्रीदेवी अपने करियर के पीक पर थीं, तब उनके स्टारडम के आगे लीड हीरो भी फीका पड़ जाता था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस एक्ट्रेस को हिट फिल्मों की गारंटी कहा जाता था, उनकी एक ऐसी फिल्म भी थी जो 10 साल तक रिलीज के लिए तरसती रही? (फोटो साभार: Instagram@ravisara7)

Source link

Leave a Comment