भारत पर भरोसा! iphone के बाद अब Airpod भी यहां बनाएगी Apple, जानें कब से शुरू होगा प्रोडक्शन?

Airpod manufacturing in India: अमेरिकी टेक कंपनी ऐपल भारत में आईफोन के बाद अपने अन्य प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग की योजना बना रही है. कंपनी अब भारत में एयरपॉड वायरलेस इयरफोन बनाने की तैयारी में लगी हुई है. ऐसी उम्मीदें हैं कि कंपनी अगले साल की पहली तिमाही में भारत में एयरपॉड्स का प्रोडक्शन शुरू कर देगी. भारत में इस योजना की कमान ऐपल की सब्सिडियरी कंपनी फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप संभाल रहा है. फॉक्सकॉन हैदराबाद स्थित अपने नए प्लांट में एयरपॉड्स की असेंबलिंग शुरू करेगी. यहां ट्रायल बेस पर एयरपॉड्स का निर्माण पहले ही जारी है और प्रोडक्शन शुरू होने के बाद मैन्युफैक्चरिंग की गति बढ़ा दी जाएगी.

भारत में पहले से बन रहे हैं आईफोन

ऐपल पिछले कुछ सालों से भारत में आईफोन का निर्माण कर रही है. वित्तीय वर्ष 2024 में ऐपल के कुल आईफोन में से 14-15 प्रतिशत भारत में बने थे. 2027 तक यह संख्या बढ़कर 26-30 प्रतिशत होने की उम्मीद है.
आईफोन के बाद अब एयरपॉड्स के साथ कंपनी अपने दूसरे प्रोडक्ट का निर्माण भारत में शुरू कर रही है. यह पहली बार होगा, जब ऐपल भारत में एयरपॉड्स का प्रोडक्शन करेगी. दरअसल, ऐपल की तरफ से भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के पीछे कई कारण हैं. पहला कारण है कि अमेरिका और चीन के आर्थिक रिश्ते ठीक नहीं है. ऐसे में कई कंपनियां चीन से अपना प्रोडक्शन हटाकर भारत समेत अन्य देशों में ला रही हैं. दूसरा, भारत सरकार भी देश में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए कंपनियों को कई सहूलियतें प्रदान कर रही है.

ऐपल के लिए एक साथ कई फायदे

ऐपल को अपने इस एक कदम से कई फायदे होने जा रहे हैं. भारत में प्रोडक्शन शुरू होने के साथ ही उसकी चीन पर निर्भरता कम हो जाएगी और उसके पास मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक से अधिक विकल्प होंगे। दूसरी तरफ भारत में ऐपल का बाजार तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में उसके पास इस तेजी से बढ़ते बाजार में अपने पैर मजबूत करने का भी मौका होगा.

ये भी पढ़ें-

iphone के लिए Apple लाई iOS 18.2 अपडेट, इन मॉडल्स को मिलेंगे Genmoji समेत कई नए फीचर्स

Source link

Leave a Comment