नई दिल्ली. मस्ती, ग्रैंड मस्ती, कंपनी और साथिया जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय न केवल फिल्मी हीरो हैं बल्कि रीयल लाइफ नायक भी हैं. उन्होंने हाल ही में अपने एजुकेशन फाइनेंसिंग स्टार्टअप के बारे में चर्चा की, जिसकी वैल्यू ₹3400 करोड़ आंकी गई है. उन्होंने यह खुलासा किया कि उनकी कंपनी छात्रों को बिना कोलेटरल (बगैर कुछ गिरवी रखे) के लोन प्रदान करती है. विवेक ने बताया कि वे एक ऐसा जीरो-इंटरेस्ट पेमेंट प्लान लाने की योजना बना रहे हैं, जो छात्रों और उनके परिवारों के लिए फायदेमंद साबित होगा.
विवेक ओबेरॉय ने बताया कि उनकी कंपनी ने 12,000 से अधिक स्कूलों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज के साथ पार्टनरशिप की है. कंपनी के पास 45 लाख छात्रों का डेटा है, जिससे उनकी सीधी पहुंच छात्रों तक हो गई. उन्होंने कहा, “यह स्टार्टअप सामाजिक बदलाव लाने में मददगार है और मेरे लिए यह एक सकारात्मक पहल है.” उन्होंने आगे कहा कि इस स्टार्टअप के जरिए वे छात्रों और परिवारों पर शिक्षा की बढ़ती लागत का बोझ कम करना चाहते हैं. यह कंपनी बिना कोलेटरल के लोन देने के साथ-साथ आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए एक बड़ा सहारा बनी है.
ये भी पढे़ं- Gold ETF पर लट्टू हुए निवेशक, चार गुना बढ़ा निवेश, जानिए क्या हैं इसके फायदे
सफलता का नया मॉडल
विवेक ने बताया कि उनका बिजनेस मॉडल न केवल आर्थिक लाभ पहुंचा रहा है बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव भी ला रहा है. उन्होंने कहा, “बिजनेस ने मुझे आर्थिक स्वतंत्रता दी है, जिससे मैं अपनी एक्टिंग के पैशन को पूरी तरह फॉलो कर सकता हूं.”
फिल्मी करियर में भी सक्रिय
अभिनय के क्षेत्र में विवेक ओबेरॉय जल्द ही ‘मस्ती 4’ की शूटिंग शुरू करेंगे. इसके अलावा, वे टाइगर श्रॉफ के साथ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म में भी नजर आएंगे. उन्होंने हाल ही में ‘ग्रे’ नामक फिल्म की शूटिंग पूरी की है, जिसमें उनके साथ नित्या मेनन भी हैं. विवेक ओबरॉय एक स्टार किड हैं लेकिन उन्होंने अपने पिता के नाम से अलग पहचान बनाई हैं. गौरतलब है कि विवेक ओबरॉय के पिता सुरेश ओबरॉय भी ऐतबार और राजा हिन्दुस्तानी जैसी फिल्मों में प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ चुके हैं.
10,000 करोड़ के मालिक
विवेक ओबरॉय ने भले ही फिल्मों में अपनी पहचान बनाई हो लेकिन बहुत कम ही लोग जानते हैं कि उन्होंने 15 साल की उम्र से स्टॉक मार्केट में कदम रख दिया था. आज वह कई कंपनियों के मालिक हैं और उनकी अनुमानित नेटवर्थ 10,000 करोड़ रुपये से अधिक है. उन्होंने हाल ही में 12 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस भी खरीदी थी.
Tags: Business news, Vivek oberoi
FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 22:45 IST