Property Knowledge: जमीन और मकान, अचल संपत्ति होती है यानी इन्हें चुराया नहीं जा सकता है. लेकिन, इस अचल संपत्ति पर कब्जे का डर जरूर रहता है. आजकल प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जे के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. खासकर, अगर आप जमीन या मकान किराये पर देते हैं तो कब्जे का जोखिम और बढ़ जाता है. ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि अगर जमीन या मकान पर कोई कब्जा कर ले तो कहां और कैसे इस बात की शिकायत करें.
Source link