Indore Gold Silver Price: आज सोने चांदी की कीमत में आई भारी गिरावट, जानिए आपके शहर में इनकी कीमत

इंदौर. अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि सोने के दाम में लगातार आ रही तेजी अभी तो थमती नजर आ रही है. आज 15 दिसंबर को सोने के भाव में 900 रुपये की गिरावट आई है. यानी 22 कैरेट सोने का भाव 71,500 रुपये के पास आ आ गया है और 24 कैरेट सोने का भाव दिल्ली, राजस्थान, यूपी में 78,000 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है. यहां 24 कैरेट सोना कल की तुलना में 950 रुपये तक सस्ता हुआ है. वहीं, मुंबई, चेन्नई, बिहार में सोने का भाव 71,500 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर की बात करें, तो यहां 24 कैरेट सोना 78,300 और 22 कैरेट वाला सोना 72000 रुपए है. चांदी की कीमत 91100 रुपए है. देश में एक किलोग्राम चांदी का दाम 92,500 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसमें कल के मुकाबले आज 1,000 रुपये की गिरावट आई है, जो कल 93,500 रुपये पर था.

कहां कितना भाव
मध्य प्रदेश के इंदौर की बात करे तो यहां 24 कैरेट सोना 78300 और 22 कैरेट वाला सोना 72000 रुपए है. चांदी की कीमत 91100 रुपए है. दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 78040 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 71,550 रुपये प्रति 10 ग्राम है. नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ में भी यही कीमत चल रही है. वहीं मुंबई में 22 कैरेट 71,400 और 24 कैरेट 77,890 है. कोलकाता में 22 कैरेट 71,400 और 77890 रुपए है. एक्सपर्ट का मानना है कि सोना एक रेन्ज में कारोबार कर रहा है. थोड़ा उछाल आने के बाद इसमें गिरावट आती है हालांकि साल 2025 में सोने के भाव में तेजी रहेगी और 10 ग्राम गोल्ड का रेट 90,000 रुपये तक जा सकता है. यानी, साल 2025 में भी सोना अच्छा रिटर्न देगा.

अगर आप सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी से समझौता न करें. हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें, क्योंकि यही सोने की सरकारी गारंटी है. आपको बता दें कि भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करता है. हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे ध्यान से देखकर और समझकर ही सोना खरीदें. जानकारी के मुताबिक सोने-चांदी की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी या ज्वैलर्स शॉप से संपर्क करें.

मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.वैसे सीरिया और तुर्की के बीच बढ़ते तनाव और दक्षिण कोरिया में नेतृत्व संकट के कारण सोने की कीमतों में हलचल है. एलकेपी सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट के अनुसार इन भू-राजनीतिक तनावों के चलते निवेशक सुरक्षित निवेश, जैसे सोने की ओर रुख कर रहे हैं.

Tags: Gold Rate Today, Indore news, Madhya pradesh news, Money18, Silver Price Today

Source link

Leave a Comment