बिहार पुलिस में निकली 305 पदों पर वैकेंसी, इस डेट से शुरू हो रही आवेदन प्रोसेस

Bihar Police Recruitment 2024: बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमिशन (BPSSC) ने गृह (पुलिस) विभाग, बिहार सरकार में स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 305 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर, 2024 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 17 जनवरी, 2025 है. उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले पात्रता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क और अन्य विवरणों को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है.

Bihar Police Recruitment 2024: पात्रता मानदंड

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम शिक्षा के रूप में इंटरमीडिएट (12वीं कक्षा) पास होना चाहिए.

Bihar Police Recruitment 2024: आयु सीमा

  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 18 से 25 वर्ष के बीच.
  • OBC वर्ग (पुरुष) के लिए 18 से 27 वर्ष और OBC (महिला) के लिए 18 से 28 वर्ष.
  • SC/ST वर्ग के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है.

Bihar Police Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा शामिल होगी, जो दो पेपरों में आयोजित की जाएगी.

पेपर 1: 100 प्रश्न, कुल अंक – 100.
पेपर 2: 100 प्रश्न, कुल अंक – 200.

लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इसके बाद उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता, डिक्टेशन आदि की जांच की जाएगी. यदि निर्धारित संख्या में योग्य उम्मीदवार उपलब्ध नहीं होते, तो आयोग उपयुक्त रूप से चयन की दर को घटा सकता है.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में हुआ था अपमान, एएमयू में मिला सम्मान, दिलचस्प है इस प्रोफेसर की कहानी

Bihar Police Recruitment 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क

बिहार राज्य के अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 700 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. बिहार राज्य के अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), महिला उम्मीदवारों और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये होगा.

Bihar Police Recruitment 2024: ये हैं जरूरी डेट्स

  • आवेदन शुरू होने की तिथि: 17 दिसंबर 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 17 जनवरी 2025

यह भी पढ़ें- गांव के साधारण लड़के से बिहार के DGP तक का सफर, देश के टॉप इंस्टिट्यूट से की है IPS विनय कुमार ने पढ़ाई

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

Leave a Comment