मोबाइल पर खेलना और सीखना चाहते हैं Chess? ट्राई करें ये 5 फ्री Apps

Best Free Chess Apps: पिछले कुछ सालों में देश में शतरंज की लोकप्रियता खूब बढ़ी है. लोग परंपरागत बोर्ड के साथ-साथ ऑनलाइन या मोबाइल ऐप्स में भी शतरंज खेल रहे हैं. हाल ही में भारत के डी गुकेश सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बने है. इससे भी लोगों में शतरंज का क्रेज और बढ़ेगा. आप भी अपने मोबाइल में घर बैठे-बैठे शतरंज का आनंद ले सकते हैं. इसके लिए आप इन फ्री ऐप्स की मदद ले सकते हैं.

Chess – Play and Learn

इस पर आपको दुनियाभर के 15 लाख शतरंज के खिलाड़ी मिलेंगे. इसमें 3.5 लाख से अधिक टेक्टिक्स पजल हैं, जो आपके गेम को चुनौतीपूर्ण बनाएंगे. इसके साथ आपको यहां कई ऑनलाइन ट्यूटोरियल और लेसन भी मिल जाएंगे, जिसकी मदद से आप अपने गेम को बेहतर बना सकते हैं. यह एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है.

Learn Chess with Dr. Wolf

अगर आप शतरंज सीखना चाहते हैं तो यह ऐप आपके बेहद काम आ सकती है. इसमें ट्यूटोरियल्स की जगह पर्सनल कोचिंग मिलती है. इसमें इंटरेक्टिव चेस लेसन, ऑडियो कोचिंग और मिस्टेक करेक्शन जैसे फीचर आते हैं, जो शतरंज सीखने में आपकी मदद कर सकते हैं.

Lichess

यह भी एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है और यहां भी आपको बड़ी संख्या में खिलाड़ी मिल जाएगी. यहां आप शतरंज का मजा तो ले ही सकते हैं. साथ ही यह आपको आपके गेम को ट्रैक करने की भी सुविधा देती है. इसमें आप अपने पुराने मैच फिर से देख सकते हैं और यह जीतने वाले खिलाड़ी के हर मूव का ग्राफ भी आपको दे सकती है.

Real Chess 3D

जैसा नाम से ही पता चल रहा है कि इसमें आपको 3D ग्राफिक्स दिखेंगे। साथ ही आप इसका पूरा लुक अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं. इस पर शतरंज खेलते हुए आपको ऐसे लगेगा कि आप बोर्ड पर शतरंज खेल रहे हैं. आपको इसमें AI के साथ-साथ विरोधी खिलाड़ी के साथ गेम खेलने का भी ऑप्शन मिलेगा.

Really Bad Chess

यह भी शतरंज की तरह है, लेकिन इसमें आपको गेम की शुरुआत का पता नहीं होगा. इसमें गेम की शुरुआत कैसे भी हो सकती है और आपके बिसात पर प्यादों की संख्या कम भी हो सकती है. इसमें एक्सपर्ट प्लेयर के साथ-साथ नए सीखने वाले प्लेयर के लिए भी अलग-अलग चैलेंज हैं.

ये भी पढ़ें- 
BSNL के इस धमाकेदार ऑफर से Jio, Airtel के छूटेंगे पसीने! हर महीने मिल रहा 1,300GB डाटा

 

Source link

Leave a Comment