किसान आंदोलन पर गुरु रंधावा ने दिया बयान, सरकार से की खास अपील, भड़के लोग- ‘पैसे मिल गए?’

नई दिल्ली: शंभू और खनौरी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में गुरु रंधावा ने बयान दिया है. पंजाबी सिंगर ने अपने एक्स हैंडल पर भारत सरकार से समाधान तक पहुंचने के लिए किसानों के मुद्दों पर चर्चा करने का अनुरोध किया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘किसान हमारे देश में हर एक घर को भोजन उपलब्ध कराते हैं. उनकी आवाज सुनी जानी चाहिए.’

गुरु रंधावा ने आगे लिखा, ‘सरकारी अधिकारियों से अनुरोध है कि वे किसानों के साथ बैठें और समाधान पर चर्चा करें.’ सिंगर की पोस्ट को एक तबके ने सपोर्ट किया, तो दूसरे तबके ने उनके बयान पर सवाल उठाए. एक यूजर ने सिंगर पर पैसों के बदले किसानों का सपोर्ट करने का आरोप लगाया. वह कमेंट में लिखता है, ‘पैसे मिल गए? या धमकी?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हम किसानों को उनके अनाज के बदले पैसे देते हैं. मुफ्त में नहीं खिला रहे हैं.’

(फोटो साभार: X)

जब एक यूजर ने गुरु रंधावा से किसानों का समर्थन करने का कारण पूछा, तो सिंगर ने खुलासा किया कि वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि वे भी एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘मेरे भाई मैं खुद एक किसान परिवार से हूं. दोनों में से कुछ नहीं मिला. सिर्फ भारतीय होने के नाते अनुरोध कर रहा हूं. खुश रहो, पता नहीं चल रहा है कि हमारे देश में क्या हो रहा है. कुछ भी लिखो नफरत तो मिलनी ही है. खुश रहो भाई.’

Guru Randhawa, Guru Randhawa supporting farmer protest, Guru Randhawa farmer protest, farmer protest, farmer protest news,

(फोटो साभार: X)

गुरु रंधावा पंजाब के मशहूर सिंगर हैं, जिन्हें लोग ‘नाच मेरी रानी’, ‘​​पटोला’, ‘डांस मेरी रानी’, ‘​​हाई रेटेड गबरू’, ‘इशारे तेरे’, ‘सूट सूट’ और ‘लाहौर’ जैसे गानों की वजह से जानते हैं.

Tags: Guru Randhawa

Source link

Leave a Comment