राजस्थान में निकली 740 पदों पर वैकेंसी, इस डेट से पहले करना होगा अप्लाई

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बेहद ही शानदार खबर है. राजस्थान में बंपर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जिसके अनुसार निदेशालय आयुर्वेद विभाग कंपाउंडर/नर्स जूनियर ग्रेड के पदों पर भर्ती करेगा. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है. उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट nursing.rauonline.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार इस अभियान के लिए यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 740 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के जरिए Non-TSP क्षेत्र में 645 पद, TSP क्षेत्र में 90 पद और सहरिया क्षेत्र में 5 पद भरे जाएंगे.  

ये है जरूरी योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास बीएससी नर्सिंग आयुर्वेद या तीन/चार वर्षीय नर्सिंग डिप्लोमा होना चाहिए.

आयु सीमा

न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी के नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी. आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

इस अभियान के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने वाले जनरल वर्ग और राज्य के बाहर के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि ओबीसी/बीसी/एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क जमा करना होगा. इसके अलावा आवेदन में किसी त्रुटि के सुधार के लिए 500 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा.

ये भी पढ़ें-

‘पुष्पा’ बनना हो या ‘बाहुबली’ की आवाज, कहां से कर सकते हैं वॉइस आर्टिस्ट का कोर्स?

कैसे करें आवेदन

  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार को विभाग की आधिकारिक वेबसाइट nursing.rauonline.in पर जाना होगा.
  • स्टेप 2: होम पेज पर दिए गए “Apply” लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: नए अभ्यर्थी “Registration” लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करें.
  • स्टेप 4: पंजीकरण के बाद “Login” के माध्यम से आवेदन पत्र को भरें.
  • स्टेप 5: सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें.
  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट करके उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.

ये भी पढ़ें-

पढ़ाई के मामले में ये हैं भारत के 10 सबसे अच्छे स्कूल, इतना रहता है पासिंग पर्सेंटेज

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

Leave a Comment