कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठेंगी आरा की मुखिया सुष्मलता कुशवाहा, बेहतर काम की वजह मिला मौका

भोजपुर. भोजपुर जिला के जगदीशपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत की मुखिया सुषुम्लता कुशवाहा को टीवी के प्रसिद्ध कार्यक्रम ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में भाग लेने का अवसर मिला है. दावा गांव में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के अधिकारियों की उपस्थिति में सुषुम्लता कुशवाहा को ढोल-नगाड़ों के बीच तिलक, फूल-माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर मुंबई के लिए रवाना किया गया.

मुंबई जाने से पहले मुखिया सुषुमलता ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताई कि अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें भाग लेने का अवसर मिला है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम 6 महीने पहले शुरू हुआ था, जिसमें पूरे बिहार को 4 जोन में बांटा गया था. इसके बाद पंचायत के विकास और मेरे द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए सभी 4 जोन में से 20 लोगों को चयनित किया गया था. उसके बाद अल्ट्राटेक सीमेंट की ओर से 20 लोगों में से मुझे इकलौता चयन कर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चुना गया.

2020 में लड़ा था विधानसभा चुनाव
उन्होंने बताया कि मुंबई में 20 दिसंबर को फिल्म सिटी में उनकी शूटिंग होगी. इसके बाद वह कार्यक्रम में आगे भाग लेंगी. उन्होंने बताया कि उन्होंने 2016 से राजनीति में कदम रखा और पहली बार मुखिया बनीं. इसके बाद, उन्हें 2020 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू का उम्मीदवार बनाकर विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया. उन्होंने बताया कि उनके पंचायत के विकास और महिलाओं के लिए किए जा रहे कार्यों को देखते हुए, अल्ट्राटेक ने उन्हें कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चुना है. उन्होंने अल्ट्राटेक को धन्यवाद दिया और कहा कि उनके पति मनजी चौधरी का भी उनके कार्यों में भरपूर सहयोग रहता है.

FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 07:58 IST

Source link

Leave a Comment