NHM Recruitment 2024: नेशनल हेल्थ मिशन (NHM), छत्तीसगढ़ ने ग्रामीण चिकित्सा सहायक (Rural Medical Assistant) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और यह 2 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए पात्रता मापदंड को पूरा करते हैं, वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट cghealth.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ये भर्ती अभियान कुल 157 पदों पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को Practitioner In Modern And Holistic Medicine (PMHM) का प्रमाणपत्र प्राप्त होना आवश्यक है. इसके साथ ही अभ्यर्थी का छत्तीसगढ़ चिकित्सा मंडल में पंजीकरण होना जरूरी है.
NHM Recruitment 2024: उम्र सीमा
आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, जबकि चिकित्सकीय पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष निर्धारित की गई है और प्रबंधकीय पदों के लिए यह सीमा 65 वर्ष है. आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
एक IAS, जिसने असफलता शब्द के मायने ही बदल दिए, स्कूल में फेल होने के बाद लिखी कामयाबी की दास्तान
NHM Recruitment 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के लिए शुल्क भी निर्धारित किया गया है. अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 25,000 रुपये से अधिक वेतन वाले पदों के लिए 400 रुपये और 25,000 रुपये से कम वेतन वाले पदों के लिए 300 रुपये शुल्क देना होगा.
वहीं, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क में छूट है. 25,000 रुपये से अधिक वेतन वाले पदों के लिए उन्हें 200 रुपये और 25,000 रुपये से कम वेतन वाले पदों के लिए 100 रुपये शुल्क जमा करना होगा.
NHM Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया
- अभ्यर्थियों को इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले NHM छत्तीसगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट cghealth.nic.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर “Recruitment/ Advertisement” सेक्शन में भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद अगले पेज पर “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें.
- अब नए पेज पर अभ्यर्थी को “New Registration” लिंक पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरनी होगी और रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार को लॉगिन करके आवेदन पत्र भरना होगा.
- अंत में, निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करके आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें.
यह भी पढ़ें: झांसी लाइब्रेरी ने हासिल की ये खास उपलब्धि, जानें क्या है खासियत और कितनी हैं सुविधाएं