सोना 800 रुपये लुढ़काचांदी में ₹2000 की गिरावट मिस्ड कॉल से जानें गोल्ड रेट
Gold Silver Price Today 19 December: सोना-चांदी के खरीदारों के लिए खुशखबरी है. कमजोर ग्लोबल ट्रेंड के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार (19 दिसंबर, 2024) को सोना और चांदी सस्ता हुआ है. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, दस ग्राम सोना सस्ता होकर 78,300 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी की दरों में भी कमी आई है और अब यह 90,000 रुपये में बिक रही है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने 2025 में केवल 2 बार ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए हैं, जिसके चलते सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 800 रुपये लुढ़ककर 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. गुरुवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाली सोने की कीमत 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. गुरुवार को 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 800 रुपये घटकर 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जबकि बुधवार को यह 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.
आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
इसी तरह चांदी भी 2,000 रुपये घटकर 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. पिछले दो कारोबारी सत्रों में इसमें 4,500 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है.
मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान
उल्लेखनीय है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
Tags: 22 carat gold, 24 carat gold, 24 carat gold price, Gold price, Silver price, Silver Price Today
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 19:59 IST