नई दिल्ली. इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशन (Inventurus Knowledge Solutions Ltd) के शेयर गुरुवार को जब बाजार में लिस्ट हुए थे तो दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के परिवार को बंपर मुनाफा हुआ. शेयरों की लिस्टिंग के बाद झुनझुनवाला फैमिली को 530 गुना का मुनाफा हुआ. इन्वेंटुरस के शेयर एनएसई पर 1900 रुपये पर लिस्ट हुए जो आईपीओ के इश्यू प्राइस 1329 रुपये से 43 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है.
इस आईपीओ में राकेश झुनझुनवाला के 3 बच्चों आर्यमन, आर्यवीर और निष्ठा के स्वामित्व वाले ट्रस्ट ने 33,57,900 शेयर बेचे. गौरतलब है कि ट्रस्ट के पास सितंबर तिमाही के अंत तक 8.94 करोड़ शेयर थे. रेखा झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के अतिरिक्त 0.23 फीसदी शेयर हैं. इस आईपीओ में उन्होंने कोई शेयर नहीं बेचा. झुनझुनवाला फैमिली इस कंपनी की प्रमोटर है. इस बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है कि उन्होंने किस कीमत पर ये शेयर खरीदे थे. लेकिन ईटी नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, इस आईपीओ में झुनझुनवाला फैमिली को इन्वेस्टमेंट पर 530 गुना रिटर्न मिला है.
स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी इस कंपनी का शेयर बाजार में शानदार शुरुआत के साथ सूचीबद्ध हुआ. यह शेयर आईपीओ प्राइस ₹1,329 की तुलना में करीब 53% की बढ़त के साथ बंद हुआ. बीएसई (BSE) पर, कंपनी का शेयर 39.65% की बढ़त के साथ ₹1,856 पर लिस्ट हुआ था. दिन के कारोबार में यह अधिकतम ₹2,030 तक पहुंचा, जो 52.74% का उछाल दर्शाता है. कारोबार के अंत में, शेयर ₹1,960.25 पर बंद हुआ, जो 47.49% की वृद्धि है. एनएसई (NSE) पर भी शेयर ने प्रभावशाली शुरुआत की. यह 42.96% की बढ़त के साथ ₹1,900 पर लिस्ट हुआ और दिन के अंत में ₹2,030 पर बंद हुआ, जो 52.74% की उछाल को दर्शाता है. कंपनी का बाजार मूल्यांकन ₹33,632.63 करोड़ रहा. कारोबार के दौरान, बीएसई पर इसके 9.93 लाख शेयर और एनएसई पर 164.94 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ.
आईपीओ के बारे में
इन्वेंटुरस के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. बोली प्रक्रिया के अंतिम दिन इस आईपीओ को 52.68 गुना अभिदान प्राप्त हुआ. कंपनी ने प्रमुख निवेशकों से ₹1,120 करोड़ जुटाए थे. ₹2,498 करोड़ के इस आईपीओ का मूल्य दायरा ₹1,265-₹1,329 प्रति शेयर तय किया गया था.
कंपनी का परिचय
2006 में स्थापित इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस, स्वास्थ्य सेवा कंपनियों को अत्याधुनिक सहायक सेवाएं प्रदान करता है. इसमें प्रशासनिक कार्य, नैदानिक सहायता, चिकित्सा दस्तावेज प्रबंधन, और वर्चुअल मेडिकल स्क्राइबिंग जैसी सेवाएं शामिल हैं. कंपनी के प्रौद्योगिकी-आधारित समाधान स्वास्थ्य सेवाओं को सुगम बनाते हैं, जिससे प्रशासनिक कार्यों का बोझ कम होता है और दक्षता में सुधार होता है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि स्वास्थ्य सेवा प्रदाता मरीजों की बेहतर देखभाल पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकें. सितंबर 2024 को समाप्त छह महीनों के दौरान, कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू दोगुना होकर ₹1,283 करोड़ तक पहुंच गया. इस अवधि में लाभ मामूली वृद्धि के साथ ₹208 करोड़ दर्ज किया गया.
Tags: Business news, Rakesh Jhunjhunwala
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 19:52 IST