अक्षय कुमार का फेवरेट फूड है दिल्ली का ये पराठा, बचपन से रहा है पहली पंसद

दिल्ली: वैसे तो बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का पूरा बचपन दिल्ली के चांदनी चौक में ही बीता है, लेकिन आज हम आपको चांदनी चौक की परांठे वाली गली में स्थित एक ऐसी दुकान के बारे में बताने वाले हैं, जिस दुकान से अक्षय कुमार का ख़ास नाता है. अक्षय कुमार कई इंटरव्यू के दौरान चांदनी चौक के खाने का जिक्र करते नजर आए हैं. वो कई बार बोल चुके हैं कि दिल्ली के चांदनी चौक जैसा जायका कहीं भी नहीं मिलता है. तो चलिए आपको बताते हैं की कौन सी ये दुकान है.

दरअसल, चांदनी चौक के पराठे वाली गली में पंडित कन्हैयालाल एंड दुर्गा प्रसाद नाम की एक दुकान है. इस दुकान के मालिक गौरव तिवारी ने लोकल 18 को बताया कि खिलाड़ी अक्षय कुमार का बचपन चांदनी चौक में ही बीता है. इसी गली में अक्षय की नानी का घर है. जहां अक्षय कुमार रहा करते थे. उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में जाने का सपना भी इसी घर से देखा था. उनका पूरा बचपना चांदनी चौक की गलियों में खेलते हुए गुज़रा है.

49 साल पुरानी है दुकान

उन्होंने बताया कि उनकी दुकान सन् 1975 से चलती आ रही है. यहां अभिनेता अक्षय कुमार बचपन से पराठे खाने आया करते थे. यहीं उनके घर के अन्य सदस्य भी यहां पराठा खाने आते थे. इस दुकान में कई फिल्मों, वेब सीरीज, सावधान इंडिया, सीरियल्स और डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग हो चुकी है. वहीं, हाल ही में रक्षाबंधन फिल्म की शूटिंग के वक्त अक्षय अपनी बहन के साथ यहां पराठा खाने आए थे.

गौरव ने ये भी बताया कि उनकी दुकान पर आपको 25 प्रकार के पराठे खाने को मिल जाएंगे, जिसमें आलू, दाल, गोभी, काजू , करेला, मूली, मटर, पनीर, पापड़, टमाटर, रबड़ी और केले आदि का पराठा शामिल है, जो कि आपको 3 सब्जियों के साथ सर्व किया जाता है. जिसकी कीमत मात्र 100 रुपए से शुरू होकर 150 रुपए तक जाती है.

नेता से लेकर अभिनेता तक लेते हैं आनंद

गौरव तिवारी ने बताया कि उनकी दुकान पर नेता, अभिनेता डायरेक्टर और क्रिकेटर तक सब इनके पराठों का स्वाद चख चुके हैं.  उन्होंने अपनी दुकान पर सभी नेता और अभिनेता के साथ फोटो भी लगा रखी है. जिसमें इंदिरा गांधी, जवाहर-लाल नेहरू, शीला दीक्षित, कपिल देव, जडेजा, रणबीर कपूर, इम्तियाज अली और अक्षय कुमार आदि शामिल है. उन्होंने बताया कि जिसमें कि इम्तियाज अली और अक्षय कुमार इनके रेगुलर कस्टमर हैं. वे जब भी दिल्ली आते हैं. उनकी दुकान से पराठे खाकर ज़रूर जाते हैं.

Tags: Akshay kumar, Bollywood news, Delhi news, Entertainment, Food 18, Local18

Source link

Leave a Comment