WhatsApp नए साल के लिए कॉलिंग और मैसेजिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए मजेदार फीचर्स पेश कर रहा है. गुरुवार को कंपनी ने इसकी घोषणा की. WhatsApp यूजर्स नए साल की थीम के साथ कॉलिंग इफेक्ट का फायदा उठा सकेंगे. हालांकि, इसका फायदा केवल सीमित समय के लिए मिलेगा. साथ ही इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने त्योहारी माहौल को ध्यान में रखकर नए एनिमेशन और स्टिकर पैक भी पेश किए हैं.
जानें कैसे उठा सकते हैं इस फीचर का फायदा
WhatsApp का मुताबिक, अब यूजर छुट्टियों के दौरान वीडियो कॉल कर सकते हैं और नए साल के लिए फेस्टिवल बैकग्राउंड, फिल्टर और इफेक्ट लगा सकते हैं. वहीं, जब कोई यूजर चुनिंदा पार्टी इमोजी का इस्तेमाल करके किसी मैसेज पर रिएक्शन देंगे तब भेजने वाले और रिसीवर दोनों के लिए एक कन्फेट्टी एनिमेशन दिखाई देगा.
नए स्टिकर्स भी किए पेश
वॉट्सऐप ने नए स्टिकर्स भी पेश किए हैं. नए साल को ध्यान में रखकर नए अवतार स्टिकर्स के साथ एक क्यूरेटेड न्यू ईयर ईव (NYE) स्टिकर पैक भी उपलब्ध कराया गया है. इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस काफी ज्यादा बढ़ जाएगा.
WhatsApp Video Calls के लिए New Effects
WhatsApp ने अब वीडियो कॉल्स को और मजेदार बना दिया है. अब आप वीडियो कॉल के दौरान अलग अलग इफेक्ट्स का चुनाव कर सकते हैं. अब आपको कॉल शुरू करने के लिए, या फिर कॉल के लिए लिंक बनाने के लिए या डायरेक्ट नंबर डायल करने के लिए, सभी प्रकार की सुविधाएं आसानी से प्राप्त होगी.
WhatsApp ने वीडियो क्वालिटी को बनाया बेहतर
इसके अलावा, WhatsApp ने वीडियो क्वालिटी को और ज्यादा बेहतर बना दिया है. आप अपने मोबाइल से या फिर डेस्कटॉप एप से वीडियो कॉल करते हैं तो पहले से ज्यादा हाई रेजोल्यूशन वाली वीडियो तस्वीर दिखाई देगी. इसकी जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी.