Trimmers Under 1K: पिछले कुछ सालों से पुरुषों में दाढ़ी रखने का ट्रेंड चल रहा है. दाढ़ी रखने के लिए उसे समय-समय पर सेट करने की जरूरत होती है ताकि वह खराब न लगे. इसके लिए ट्रिमर्स की डिमांड बढ़ी है. ट्रिमर की मदद से घर पर ही काम हो जाता है और सैलून पर जाकर घंटों इंतजार नहीं करना पड़ता. अब नए साल के मौके पर अगर आप अपने लिए या किसी को गिफ्ट करने के लिए अच्छा ट्रिमर ढूंढ़ रहे हैं तो हम आपके लिए किफायती दाम में अच्छे विकल्प लेकर आए हैं.
MI Xiaomi Beard Trimmer 2C
बैटरी पावर्ड यह ट्रिमर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी 90 मिनट तक चलती है. स्टेनलेस स्टील की ब्लेड के साथ आने वाले इस ट्रिमर का वजन 253 ग्राम है. कंपनी का कहना है कि यह 40 लेंग्थ सेटिंग के साथ आता है. अमेजन पर यह इस वक्त 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 999 रुपये में बिक रहा है.
Bombay Shaving Company Beard Trimmer For Men
USB Type C चार्जिंग पोर्ट के साथ आने वाले इस ट्रिमर की बैटरी का रनटाइम 120 मिनट है. यह 38 लेंग्थ सेटिंग के साथ आता है. इसका वजन 200 ग्राम है और यह चार्ज इंडिकेटर लाइट के साथ आता है. सेफ्टी के लिए इसमें स्मार्ट लॉक फीचर भी दिया गया है. अमेजन पर यह 849 रुपये में मौजूद है. इस पर 29 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है.
Vega SmartOne S1 Beard Trimmer for Men
इसमें टाइटैनियम ब्लेड मिलती है और सिंगल चार्ज पर इसकी बैटरी 120 मिनट चलती है. इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो यह IPX7 वाटरप्रूफ रेटिंग और 40 लेंग्थ सेटिंग के साथ आता है. इसमें 3 यूनिक स्पीड मोड भी दिए गए हैं. इसका वजन 192 ग्राम है और यह स्मार्ट मेमोरी फंक्शन से भी लैस है. अमेजन से इसे 899 रुपये में खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
एक कमांड पर बदल देगा कपड़े और वीडियो का बैकग्राउंड, Instagram ने दिखाई नए फीचर की झलक