सोनाक्षी-जहीर ने ‘निमो’ की खोज में समंदर में लगाई डाइव, शानदार पलों का दिखाया VIDEO

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रहे सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर खान ने सोशल मीडिया पर शानदार पलों की झलक दिखाई है. एक्ट्रेस ने ग्रेट बैरियर रीफ से कई तस्वीरें और वीडियो शेयर करके फैंस को बताया कि उनके गाइड ने ‘निमो’ को ढूंढने में मदद की. ‘निमो’ एक कार्टून फिल्म ‘फाइंडिंग निमो’ के कैरेक्टर (मछली) का नाम है.

सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर अपनी और जहीर की कई तस्वीरें और वीडियो साझा करके कैप्शन में लिखा, ‘ग्रेट बैरियर रीफ पर शानदार डाइव डे! हमारे अद्भुत डाइव गाइड क्रिस क्विक सिल्वर डाइव को धन्यवाद, जिन्होंने हमें सबसे बेहतरीन जगहें दिखाई. उन्होंने निमो को खोजने में हमारी मदद की और बेहतरीन समय बिताने में हमारी मदद की.’



Source link

Leave a Comment