इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने निकाली इन पद पर भर्ती, जानें कब से शुरू हो रही आवेदन प्रोसेस

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह भर्ती अभियान 21 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 10 जनवरी 2025 तक चलेगा. योग्य अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया को www.ippbonline.com पर जाकर पूरा किया जा सकता है. आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को भर्ती के लिए निर्धारित पात्रता और मापदंड की जांच करना जरूरी है.

ये है रिक्ति विवरण

  • असिस्टेंट मैनेजर (IT): 54 पद
  • मैनेजर IT पेमेंट सिस्टम: 1 पद
  • मैनेजर IT इंफ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्क एंड क्लाउड: 2 पद
  • मैनेजर IT एंटरप्राइज डाटा वेयर हाउस: 1 पद
  • सीनियर मैनेजर IT पेमेंट सिस्टम: 1 पद
  • सीनियर मैनेजर IT इंफ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्क एण्ड क्लाउड: 1 पद
  • सीनियर मैनेजर, आईडी वेंडर, आउटसोर्सिंग कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट: 1 पद
  • साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट: 7 पद

    ये भी पढ़ें-

    Rajasthan Jobs 2024: राजस्थान में निकली 740 पदों पर वैकेंसी, इस डेट से पहले करना होगा अप्लाई

इतना देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.  इस भर्ती में आवेदन शुल्क 700 रुपये निर्धारित किया गया है. यह शुल्क सभी श्रेणियों के लिए समान है. अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि बिना शुल्क भुगतान के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे और उनका फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा. अगर आवेदन शुल्क में किसी प्रकार का बदलाव होता है तो उसे संबंधित डिटेल नोटिफिकेशन में अपडेट कर दिया जाएगा.

कैसे करें आवेदन

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ippbonline.com पर जाना होगा.
  • फिर, वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए ‘करियर’ लिंक पर क्लिक करें और “Apply Now” लिंक पर जाकर आवेदन करें.
  • आवेदन के दौरान, अभ्यर्थियों को सबसे पहले “Click here for New Registration” पर क्लिक करना होगा और मांगी गई जानकारी भरकर पंजीकरण करना होगा.
  • इसके बाद, अभ्यर्थियों को अपनी अन्य जानकारी, हस्ताक्षर और फोटोग्राफ अपलोड करने होंगे.
  • अंत में, निर्धारित शुल्क का भुगतान करेंऔर पूरी तरह से भरे हुए फॉर्म को सबमिट करें.
  • एक बार फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.

    यह भी पढ़ें: एमपीपीएससी ने जारी किया 2025 का परीक्षा कैलेंडर, यहां क्लिक कर चेक करें पूरा शेड्यूल

Source link

Leave a Comment