देश के युवाओं का सपना होता है Indian Army ज्वाइन कर देश की सेवा करना. इसी तरह होती है बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स. जिसे हम BSF कहते हैं. युवाओं को यहां यह जानना जरूरी है कि आर्मी और बीएसएफ में क्या अंतर है. तो आइये समझते हैं.
Indian Army VS BSF
देश के भीतर की सुरक्षा और सीमा सुरक्षा के लिए भारतीय सेना और कई अन्य सुरक्षा बल हैं इनमें भारतीय सेना और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स महत्वपूर्ण हैं. दोनों ही देश की सीमा पर सुरक्षा के लिए तैनात किए जाते हैं इन दोनों की जिम्मेदारी, काम करने का तरीका और सुविधाओं में बहुत अंतर है सतही तौर पर समझा जाए तो भारतीय सेना मुश्किल से मुश्किल समय में युद्ध के लिए तैयार रहती है वहीं बीएसएफ शांति के समय सीमा पर तैनात रहती है.
भारतीय सेना
भारतीय सेना रक्षा मंत्रालय के अधीन आती है और रक्षा मंत्रालय के आदेश अनुसार ही का कार्य करती है इनकी तैनाती सीमा से कुछ दूरी पर की जाती है सेना के जवानों को हमेशा खुद को युद्ध के लिए अलर्ट मोड पर रखा जाता है. इसका प्रमुख जनरल रैंक का अधिकारी होता है. इसके अलावा सेना में (रैंक) लेफ्टिनेंट, मेजर, कर्नल, ब्रिगेडियर, मेजर जर्नल आदि पद होते हैं.
अगर सुविधाओं की बात की जाए तो भारतीय सेना के जवानों को बीएसएफ के जवानों की तुलना में अधिक सुविधाएं मिलती हैं. इसमें कैंटीन, आर्मी स्कूल आदि शामिल है भारतीय सेना के जवानों का वेतन बीएसएफ के जवानों की अपेक्षा ज्यादा होता है अलग-अलग पदों पर अलग-अलग वेतन होता है सातवें वेतन आयोग के अनुसार, भारतीय सेना में वेतन करीब 21,000 से लेकर 2 लाख रुपये प्रतिमाह तक होता है.
बीएसएफ
यह सुरक्षा बल गृह मंत्रालय के अधीन होता है बीएसएफ के जवानों को सीमा पर तैनात किया जाता है. इसीलिए इसे सीमा सुरक्षा बल भी कहते हैं. यह शांति के समय सीमा पर तैनात रहती है. सीमा की सुरक्षा का जिम्मा इन्हीं के कंधों पर होता है. बीएसएफ का प्रमुख आईपीएस अधिकारी होता है बीएसएफ में कांस्टेबल, हैड कांस्टेबल, एएसआई, डीएआई, आईजी आदि पद होते हैं यहां कांस्टेबल का वेतन 21700 रुपये प्रतिमाह, हेड कांस्टेबल का वेतनमान 25000 से 81100 रुपये है. असिस्टेंट कमांडेंट की सैलरी 56100 से 177500 रुपये. महानिदेशक का वेतन करीब 225000 होता है.
कैसे होती है भर्ती
सेना में भर्ती- 12वीं कक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार इन तरीकों से सेना में भर्ती हो सकते हैं. इसमें यूपीएससी, एनडीए एग्जाम और इंडियन आर्मी टेक एंट्री स्कीम और सेना भर्ती रैलियां शामिल हैं.
बीएसएफ में भर्ती के लिए आधिकारिक साइट http://rectt.bsf.gov.in पर जाकर जानकारी ली जा सकती है. बीएसएफ में भर्ती प्रक्रिया को पांच हिस्सों में बांटा जाता है. लिखित परीक्षा PST, PET, ट्रेड टेस्ट और मेडिकल एग्जाम. बीएसएफ में ऑफिसर पद के CAPF यानि सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स एग्जाम होता है. यह परीक्षा UPSC की ओर से आयोजित की जाती है.
ये भी पढ़ें:DU स्टूडेंट्स के लिए आ गई खुशखबरी, विदेश में मिलेगा सेमेस्टर पूरा करने का मौका; जानिए क्या है प्लान