03
आंचल अपने उद्योग केन्द्र में कई तरह के कपड़े की सिलाई करती है. जिसमें मुख्य रूप से ट्राउजर, पैंट, टी-शर्ट, शर्ट एवं अन्य तरह के वस्त्र शामिल है और इसकी डिमांड बिहार और झारखंड में तो है ही, अब अन्य राज्य जैसे केरल और गुजरात से भी इनके पास डिमांड आ रही है. आंचल ने लोकल 18 को बताया कि इस उद्योग को शुरू करने में पति का काफी सपोर्ट मिला है. जब से यह उद्योग शुरू हुआ है, पति मार्केटिंग का काम देखते हैं.