Amazon प्राइम से लेकर स्विगी वन मेंबरशिप तक, मूवी टिकट पर हर महीने 500 रुपये छूट, कमाल का है यह ATM कार्ड

नई दिल्ली. आज की दौर में अमेजन प्राइम मेंबरशिप या स्विगी वन मेंबरशिप उपयोगी माने जाते हैं. इस मेंबरशिप के बाद आपको कई सुविधाएं मिलती हैं और सामानों की डिलीवरी फ्री हो जाती है. हालांकि इन मेंबरशिप के लिए चार्ज देने होते हैं. आज हम आपको ऐसे डेबिट कार्ड के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए ये मेंबरशिप फ्री में मिल जाता है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं यूनियन बैंक रुपे इलीट मेटल कार्ड (Union Bank RuPay Elite Metal Card) की.

किसे मिलेगा यह डेबिट कार्ड
न्यूज18 से बात करते हुए डिजिटल प्लेटफॉर्म टेक्नोफिनो (TechnoFino) के फाउंडर सुमंत मंडल कहते हैं कि आमतौर पर यूनियन बैंक रुपे इलीट मेटल कार्ड वैसे कस्टमर को मिलता है जिनकी सैलरी 1.80 लाख या उससे ज्यादा है और यूनियन बैंक के साथ सैलरी अकाउंट है. हालांकि बैंक कई मामलों में इससे कम सैलरी वालों को भी ये डेबिट कार्ड दे देते हैं.

FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 17:45 IST

Source link

Leave a Comment