ये तो गजब ही हो गया! जिन चीजों को आप फेंक देते हैं…उससे इस कंपनी ने कमाए 100 करोड़ रुपये, जानें कैसे

दिल्ली: आमतौर पर सिगरेट के पीने के बाद उसके जिस हिस्से को फेंक दिया जाता है. उसी का इस्तेमाल कर दिल्ली-एनसीआर की एक कोड एफर्ट प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी बच्चों के लिए खिलौने बना रही है. सिगरेट के बड का इस्तेमाल सॉफ्ट टॉय बनाने में किया जा रहा है.

इस कंपनी के मालिक नमन गुप्ता ने लोकल 18 की टीम को बताया कि वह इस साल करीबन अपनी इस कंपनी से 100 करोड़ का रेवेन्यू भी बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि शुरुआत में उनकी ये कंपनी घाटे में थी और तकरीबन उन्होंने इस कंपनी को शुरू करने के लिए 15 से 20 लख रुपए लगाए थे. लेकिन 2021 के बाद उन्होंने इस कंपनी से प्रॉफिट कमाना शुरू किया था. उन्होंने कहा कि 2030 तक इस कंपनी से वो 500 करोड़ रुपए तक से अधिक तक का रेवेन्यू बनाएंगे.

सिगरेट के कचरे को रिसाइकल करने का तरीका
नमन गुप्ता बताते हैं कि वह सिगरेट के टुकड़ों को इकट्ठा करते हैं और फिर उस में से तम्बाकू और कागज निकालते हैं, जिसे खाद में बदल दिया जाता है और किसानों को बेच दिया जाता है. बचे हुए प्लास्टिक फिल्टर को टुकड़ों में काट दिया जाता है और 100 प्रतिशत बायोडिग्रेडेबल रसायनों से उपचारित किया जाता है. फिर इसे साफ किया जाता है, सुखाया जाता है और इसे एक कॉटन जैसे पदार्थ जैसा बना दिया जाता है, जिसका उपयोग फिर खिलौनों, कुशन और अन्य वस्तुओं को भरने के के लिए किया जाता है. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि इस सबसे वह कई प्रकार की और भी कई चीज बनाते हैं जैसे कि कागज आदि.

इसे भी पढ़ें – Success Story: दो दोस्त….दोनों के पिता किसान, एक साथ पढ़ाई कर बनाई सेना में जगह, खुशी से झूम उठा परिवार

ऐसे आया था आईडिया
नमन गुप्ता ने बातचीत में बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का अनुमान है कि लगभग 267 मिलियन लोग भारत में तंबाकू का सेवन करते हैं. यह भारत की वयस्क आबादी का 30 फीसदी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, भारत में हर साल तंबाकू के सेवन से लगभग 1.35 मिलियन लोगों की मौत होती है. यहीं से उन्हें सिगरेट के बड के इस्तेमाल से चीजें बनाने का आइडिया आया था.

उनका यह भी कहना था कि उन्होंने 10 ग्राम (प्रति दिन फाइबर के) के साथ शुरुआत की थी और अब वह 1,000 किलोग्राम सिगरेट बड को रीसायकल कर रहे हैं. वहीं सालाना वह लाखों सिगरेट के बड को रीसायकल करने में सक्षम हैं.

Tags: Delhi news, Local18

Source link

Leave a Comment