RSMSSB Jail Prahari Jobs: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका है. राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जेल प्रहरी (Jail Prahari) के 803 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आज 24 दिसंबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2024 है और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. कैंडिडेट्स इस अभियान के लिए तय तारीखों के अंदर ही आवेदन कर लें.
राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इस भर्ती के तहत कुल 803 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. भर्ती प्रक्रिया में दो चरण होंगे पहला चरण लिखित परीक्षा का होगा, जो 9, 10 और 12 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी. इसके बाद, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का आयोजन किया जाएगा. उम्मीदवारों का चयन इन दोनों परीक्षाओं के आधार पर किया जाएगा.
RSMSSB Jail Prahari Jobs: जरूरी शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को शैक्षिक रूप से 10वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए.
RSMSSB Jail Prahari Jobs: आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2026 से की जाएगी. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
RSMSSB Jail Prahari Jobs: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है. जबकि सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क देना होगा.
RSMSSB Jail Prahari Jobs: आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र भरने से पहले पूरी भर्ती अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या त्रुटि के कारण आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा. सभी उम्मीदवारों को आवेदन करते समय दस्तावेजों की जांच और सही जानकारी भरने की पूरी जिम्मेदारी होगी.
यह भी पढ़ें: आईआईटी दिल्ली में शुरू हुआ जनरेटिव AI का सर्टिफिकेट कोर्स, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन
RSMSSB Jail Prahari Jobs: ये हैं जरूरी डेट्स
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 24 दिसंबर 2024
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 22 जनवरी 2024
- परीक्षा तिथियां: 9, 10, और 12 अप्रैल 2025
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा कदम, यूपी में निजी विश्वविद्यालय और विदेशी परिसर स्थापित किए जाएंगे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI