Bhojpuri Song: रिलीज होते ही धमाल मचाने लगा रितेश पांडे का भोजपुरी गाना ‘रंगदारन के चीफ’

नई दिल्ली. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे को उनकी लाजवाब एक्टिंग और सिंगिंग के लिए लाखों लोग पसंद करते हैं. इसी प्यार की वजह से वह अपने स्टारडम का झंडा बुलंद कर रहे हैं. एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव हमेशा नए-नए अंदाज में नए गानों में अपनी एक्टिंग का हुनर ​​दिखाती रहती हैं. आज माही श्रीवास्तव अपना नाम टॉप भोजपुरी एक्ट्रेस की लिस्ट में दर्ज करा चुकी हैं.

ऐसे में रितेश पांडे और माही श्रीवास्तव का रंगदारी गाना ‘रंगदारन के चीफ’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज कर दिया गया है. अनोखी धुन और मधुर संगीत से सजा यह गाना, जिसे रितेश पांडे ने अपने खास अंदाज में गाकर सबका दिल जीत लिया है. दर्शकों को यह गाना काफी पसंद आ रहा है. यह गाना युवा दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.

गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव ने रितेश पांडे के साथ खूब रंग जमाया है और अपनी कातिलाना अदाओं का जादू चलाया है. इस गाने के वीडियो की शुरुआत रितेश पांडे के दबंग अंदाज से होती है, जिसमें वो हाथ में चिलम थामे जय महाकाल बोलते हैं. फिर वो कहते हैं ‘सांभा…कितने आदमी थे’. उसके बाद माही ब्लैक आउटफिट में अलग अंदाज में एंट्री करते हैं.

उसके बाद रितेश पांडे चलती हुई खुली जीप के बोनट पर बैठे हैं और जीप के साथ उनका दल भी नजर आ रहा है. मूंछों पर ताव देते हुए रितेश पांडे कहते हैं कि… ‘वो दिखने में तो बस सज्जन हैं, बाकी सब गुंडों के सरदार हैं, बड़े-बड़े बाहुबलियों की महफिल में हमारा हुक्म चलता है, हम जहां भी रोज गोली चलाते हैं, बाबू, वहीं हमारी तूती बोलती है… लोग मुझे मेरे नाम से बुलाने लगते हैं.

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत गुंडों के तेवर से भरपूर भोजपुरी गाना ‘रंगदारन के चीफ’, जिसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने को रितेश पांडे ने अपने खास अंदाज में गाया है. इसके वीडियो में अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने रितेश पांडे के साथ एक अलग अंदाज में कमाल का अभिनय किया है. इस गाने को गीतकार मंजी मीत ने लिखा है, जबकि संगीत निर्देशक धर्मेंद्र चंचल ने मधुर संगीत दिया है. वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी हैं, डीओपी संतोष यादव और नवीन हैं, कोरियोग्राफर अनुज मौर्य हैं, एडिटर प्रवीण यादव हैं. डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी का है, परिकल्पना छोटन पांडे की है. इस गाने के सारे राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास हैं.

Tags: Bhojpuri gaana, Bhojpuri Song, Ritesh pandey

Source link

Leave a Comment