दुनिया भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने के बाद लोगों ने इलेक्ट्रिक या ऑल्टरनेट फ्यूल की ओर रुख किया है। ऐसे में, ऑटो मैन्युफैक्चरर्स अब इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करने पर भी ध्यान दे रहे हैं। इं डियन ऑटोमोबाइल मार्केट में कई कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी बना रही हैं। अब बाजार में एक ऐसी कार आने वाली है जो इलेक्ट्रिक कारों को कड़ी टक्कर देगी। इसमें सात सीटर होंगे और सबसे अच्छे फीचर्स हैं। मैक्सस मीफा एमपीवी है। इस कार की फोटो इंटरनेट पर लीक होने से बाजार में उत्साह बढ़ा है।
इस कार को पहले चाइना और यूरोप में उतारा गया है। इसका मीफ 9 मॉडल भी 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। मीफ 7 इलेक्ट्रिक कार का मॉडल अब भारत में लाने की तैयारी चल रही है।फीचर्स को उत्साहित करने वाली कार में स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी होगी, जो इसे अन्य इलेक्ट्रिक कारों से बेहतर बनाएगी। इस तकनीक से अतिरिक्त बैटरी को कैरी और रिप्लेस किया जा सकेगा। इससे इस कार की रेंज बहुत अधिक हो सकती है और ये सिर्फ शहर की कार नहीं होगी। बल्कि लंबी दूरियों पर भी इसका उपयोग किया जा सकेगा।
इस कार के दो संस्करण उपलब्ध हैं। एसएआईसी-जीएम और वुलिंग जेवी मैक्सस का ब्रांड है। Vuelling Air EV को भारत में एमजी कॉमेट के तौर पर लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। मैक्सस डी 90 एमजी ग्लॉस्टर और बाओजुन 530 एमजी हेक्टर के रूप में पहले से ही भारत में उपलब्ध हैं। मीफा 7 की कीमतों के बारे में फिलहाल कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि वे बीवाईडी ई6 से भी अधिक कीमत पर पेश किए जा सकते हैं।
फीचर्स भी अविश्वसनीय
मीफ 7 7 सीटर संस्करण में लॉन्च होगा। इसमें सनरूफ स्टैंडर्ड फीचर मिलेगा। बड़े साइज का इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स भी इसमें शामिल होंगे। कार को स्लाइडिंग डोर मिलेगा।
बैटरी मिफा 9 से छोटी होगी
मीफा 9 में 560 किमी. की रेंज है, जो चीन और यूरोप के बाजार में उपलब्ध है। 90 किलोवॉट सीएटीएल बैटरी इसमें दी गई है। लेकिन मीफा 7 इससे छोटा होगा, इसलिए बैटरी साइज भी छोटा होगा. फिर भी, इसकी रेंज लगभग 400 किमी तक रहेगी। कार में 180 किलोवॉट की मोटर होगी, जो 241 बीएचपी की शक्ति उत्पन्न करेगी। वहीं इसकी टॉप स्पीड 180 km/h बताई जाती है।