दलजीत कौर के EX पति को 200 बिच्छुओं ने मारा डंक, गुब्बारे की तरह फूला चेहरा

नई दिल्ली. शालीन भनोट इन दिनों में कलर्स टीवी के स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. वो अक्सर शूटिंग सेट से अपनी मनमोहक वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं लेकिन अभी फिलहाल में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जो बीटीएस वी डियो शेयर किया है उसे देख उनके चाहने वालों का दिल टूट गया. फैंस उनकी हालत देख परेशान हो उठे कि उन्हें क्या हो गया.

शालिन द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उनका चेहरा सूजा हुआ है और सेट पर मौजूद कोई व्यक्ति उनकी चोटों का इलाज कर रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए शालिन ने इसे अपने फैंस का श्रेय देते हुए लिखा, ‘आप सभी के लिए कुछ भी’.

इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि शो में स्टंट के दौरान शालिन को 200 बिच्छुओं ने काट लिया. इसकी वजह से अभिनेता का चेहरा सूज गया है. बिच्छुओं का डंक इतना जहरीला था कि चेहरे के साथ ही उनके हाथ-पांव के साथ पूरी बॉडी में सूजन हो गया और नीला पड़ गया है. हालांकि वे अब ठीक हैं.



Source link