शेयर बाजार को लेकर ग्लोबल रेटिंग एजेंसियों का बड़ा दावाचीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा उभरता हुआ बाजार भारतदुनिया में चौथे नंबर पर भारत का शेयर बाजार
नई दिल्ली. देश में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन चुकी है. नई सरकार के गठन के बाद से भारत के शेयर बाजारों में जोरदार तेजी देखी गई है. पिछले हफ्ते शेयर बाजार अपने ऑल टाईम हाई लेवल पर बंद हुए. टॉप रेटिंग एजेंसियों के मुताबिक, अगले 12 महीने में बाजार नए हाई पर पहुंचेंगे.
खुदरा महंगाई में गिरावट के कारण लगातार दूसरे सप्ताह शेयर बाजारों के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी क्रमशः 77,145 अंक और 23,490 अंक के नए ऑल टाईम हाई लेवल पर पहुंच गए. शेयर बाजार में एक तरफ विदेशी फंड पैसा लगा रहे हैं तो दूसरी ओर रिटेल इन्वेस्टर भी जमकर निवेश कर रहे हैं.
एक साल में 82,000 अंक तक पहुंच सकता है सेंसेक्स
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज के मुताबिक, अगले एक साल में सेंसेक्स 82,000 अंक पर पहुंच सकता है यानि इसमें 14 फीसदी की तेजी आ सकती है. मूडीज की हाल में जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि एनडीए के फिर से चुनाव जीतने से बाजार को होने वाला मुख्य फायदा “पॉलिसी फॉरकॉस्ट है, जो आने वाले 5 सालों में विकास और इक्विटी रिटर्न को प्रभावित करेगा”. मूडीज के मुताबिक, भारत का शेयर बाजार नई ऊंचाइयों को छू रहा है. इसमें कहा गया है, “हमारे विचार में सरकार के जनादेश के परिणामस्वरूप पॉलिसी परिवर्तन होने की संभावना है जो अर्निंग साइकिल को लंबा करेगा और बाजार को आश्चर्यचकित करेगा.”
भारतीय शेयर बाजार आया दुनिया में चौथे नंबर पर, हांगकांग को छोड़ा पीछे
इसके अलावा, भारत ने हांगकांग से चौथे सबसे बड़े ग्लोबल इक्विटी बाजार का टैग वापस ले लिया है. देश का मार्केट कैप 10 फीसदी बढ़कर 5.2 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया. इसकी तुलना में, हांगकांग शेयर बाजार का मार्केट कैप 5.17 ट्रिलियन डॉलर है, जो इस साल के 5.47 ट्रिलियन डॉलर के हाई लेवल से 5.4 फीसदी कम है. वर्तमान में, भारत चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा उभरता हुआ बाजार है.
रिटेल इन्वेस्टमेंट के साथ तेजी से बढ़ रहा भारतीय शेयर बाजार
ग्लोबल एनालिस्ट्स के मुताबिक, ग्लोबल इन्वेस्टर अब लिक्विडिटी को प्राथमिकता दे रहे हैं और भारतीय शेयर बाजार को नजरअंदाज नहीं कर सकते, जो रिटेल इन्वेस्टमेंट के साथ तेजी से बढ़ रहा है.
Tags: Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 16:37 IST