‘उसने बार-बार मुझे …’ अविका के बॉडीगार्ड ने सरेआम की थी बदतमीजी, 1 बार मना करने पर भी बार-बार किया था टच

नई दिल्ली. अविका गौर टीवी पर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने सीरियल ‘बालिका वधू’ में ‘आनंदी’ का किरदार निभा घर-घर में पहचान बनाई. छोटे पर्दे से निकलकर अविका गौर साउथ सिनेमा और हिंदी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेर रही हैं. हाल ही में अविका गौर ने हाउटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में अपने साथ हुई एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे वह अपने बॉडीगार्ड की हरकत से सकते में आ गई थीं. एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि उनके बॉडीगार्ड ने उनके साथ सरेआम बदतमीजी की थी.

ये वाकया कजाकिस्तान का है. अविका गौर ने अपने इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे याद है किसी ने मुझे पीछे से छूने की कोशिश की थी. मैंने जब पीछे मुड़कर देखा तो वहां सिर्फ मेरा बॉडीगार्ड मौजूद था. मैं फिर जब स्टेज पर जा रही थी तब दोबारा किसी ने मुझे पीछे से छूने की कोशिश की, लेकिन वहां मेरे बॉडीगार्ड के अलावा कोई और नहीं था. मुझे लगा ये दोबारा होने वाला है और मैंने उसे रोका और बोला ‘क्या’ ये शर्मनाक था और फिर उसने माफी मांगी’.

सकते में थीं अविका गौर
एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि जब उन्होंने बॉडीगार्ड को रोका और उसने माफी मांग ली तो उन्होंने सोचा कि अब वह और क्या करें. अविका ने कहा, ‘ मैं और क्या करती. इन लोगों को कोई अंदाजा भी नहीं होता है कि उनकी इन हरकतों का सामने वाले पर क्या असर पड़ेगा. उस वक्त मुझे नहीं पता था कि मैं कैसे रिएक्ट करूं’. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि अब उन्हें मालूम है कि उन्हें ऐसे हालातों में कैसे रिएक्ट करना है.

हिट रही थी डेब्यू फिल्म
पिछले साल आई फिल्म ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ से अविका गौर ने बॉलीवुड डेब्यू किया. 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर लागत से दो गुना ज्यादा कमाई की थी. ये हॉरर फिल्म बिना किसी शोर-शराबा के दर्शकों पर जबरदस्त प्रभाव छोड़ गई थी.

FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 13:22 IST

Source link