नई दिल्ली. जाने-माने उद्योगपति और गोदरेज एग्रोवेट के चेयरपर्सन नादिर गोदरेज ने मुंबई के मालाबार हिल इलाके में 3 अपार्टमेंट खरीदे हैं. खबरों के अनुसार, इस डील के लिए गोदरेज ने 180 करोड़ रुपये चुकाए हैं. इन अपार्टमेंट का कुल एरिया 13,831 स्कवॉयर फीट है. हर स्कवॉयर फीट के लिए 1.13 लाख रुपये दिए गए हैं. ये अपार्टमेंट्स रूपारेल हाउस कॉम्पलेक्स में है जो कि एक पॉश सोसायटी है.
एक अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 4610 वर्ग फीट है. ये अपार्टमेंट छठी, सातवीं और आठवीं मंजिल पर मौजूद है. प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री 12 जून को हुई है. इसके लिए 3.5 करोड़ रुपये की स्टैंप ड्यूटी चुकाई गई है. इस डील पर गोदरेज की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. बता दें कि मालाबार हिल में कई रईसों के घर हैं.
राकेश झुनझुनवाला का घर
इस इलाके में पिछले 2 साल में काफी बड़े स्तर पर रीडेवलपमेंट के काम हुए हैं. कई बड़ी कंपनियां यहां रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. दिवंगत दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने भी यहां एक बिल्डिंग में लगभग सारे अपार्टमेंट्स खरीद लिए थे. खबरों के अनुसार, वह नहीं चाहती थीं कि उनके घर से अरब सागर दिखने में कोई बाधा आए.
पिछले साल, मुकुल अग्रवाल द्वारा स्थापित एक प्रमुख कैपिटल मार्केट ट्रेडिंग और निवेश फर्म, परम कैपिटल की निदेशक आशा मुकुल अग्रवाल ने 263 करोड़ रुपये में लोढ़ा मालाबार, मुंबई में तीन अपार्टमेंट खरीदे. ये अपार्टमेंट मुंबई में लोढ़ा मालाबार, वॉकेश्वर रोड और मालाबार हिल में स्थित हैं.
Tags: Business news, Property
FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 18:34 IST