अब ये है दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी, 189 देशों की जीडीपी से ज्यादा हुई वैल्यू

नई दिल्ली. माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़ते हुए एनवीडिया अब दुनिया की सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी बन गई है. 18 जून को नैसडैक पर कारोबार खत्म होने तक एनवीडिया का मार्केट कैप 3.335 लाख करोड़ डॉलर हो गया. वहीं, माइक्रोसॉफ्ट का वैल्युएशन 3.315 लाख करोड़ डॉलर और ऐपल का मार्केट कैप 3.285 करोड़ डॉलर है. एनवीडिया ने कुछ ही दिन पहले अपने 1 स्टॉक को 10 में स्प्लिट किया था.

एनवीडिया का मार्केट कैप अब दुनिया की 6 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को छोड़कर बाकी सभी देशों से ज्यादा है. गौरतलब है कि यहां हम उन देशों को ले रहे हैं जो यूएन के सदस्य और ऑब्जरवर स्टेट हैं. इस लिहाज से एनवीडिया का मार्केट कैप अब यूएस, चीन, जर्मनी, जापान, भारत और यूके की जीडीपी से ही कम रह गया है. गौरतलब है कि कंपनी का मार्केट कैप यूके की जीडीपी (3.50 ट्रिलियन डॉलर) से बहुत पीछे नहीं रह गया है.

1999 में हुआ डेब्यू
एनवीडिया ने 1999 में स्टॉक मार्केट में कदम रखा था. तब से अब तक ये स्टॉक 591078 फीसदी ऊपर जा चुका है. एनवीडिया जब लिस्ट हुई थी तो इसका एक शेयर 12 डॉलर का था. आज इसका एक शेयर 135.58 डॉलर का है. ध्यान दें कि ये वैल्यू 1 स्टॉक के 10 में टूटने के बाद की है.

हर साल 10 फीसदी का एनुअल रेवेन्यू
एनवीडिया माइक्रोचिप और सेमीकंडक्टर बनाने का काम करती है. एक तरह से देखा जाए तो टेक इंडस्ट्री में इसकी तूती बोलती है. जैसे-जैसे एआई की मांग बढ़ रही है एनवीडिया के प्रोडक्ट्स की डिमांड में उछाल आ रहा है. यही कारण है कि एनवीडिया ने अपने निवेशकों को पिछले कुछ समय में जबरदस्त रिटर्न दिया है. जो लोग पहले इस रैली का फायदा नहीं ले पाए वह अब इससे लंबी अवधि में मुनाफा कमाने की बांट देख रहे हैं. कई एनालिस्ट इस बात का अनुमान भी लगा रहे हैं कि टेक संबंधित इंडस्ट्री में हर साल 10 फीसदी की ग्रोथ देखे जा सकती है. यही कारण है कि एनवीडिया के शेयरों की जबरदस्त मांग देखी जा रही है.

FIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 16:06 IST

Source link