मां ने कार्तिक आर्यन को किया रोस्ट, कपिल शर्मा के शो में खोली एक्टर की पोल, कहा- ‘इसे ठोक-पीटकर…’

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं. मूवी में पद्मश्री मुरलीकांत पेटकर के रोल में उनकी धांसू परफॉर्मेंस काम की जमकर तारीफ हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर ‘चंदू चैंपियन’ अच्छा बिजनेस भी कर रही है. इस बीच कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का प्रोमो जारी कर दिया गया है, जिसमें देखा जा सकता कि कार्तिक आर्यन की मां माला तिवारी उनकी पोल खोलती नजर आ रही हैं.

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के प्रोमो में देखा जा सकता है कि कार्तिक आर्यन अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं. वह कहते हैं कि आज तक मैं इतना ज्यादा नवर्स नहीं हुआ हूं, जितना आज हो रहा हूं. इसके बाद कपिल माला तिवारी से कार्तिक आर्यन को लेकर कई सवाले पूछते हैं जिनके वह जवाब देती जाती हैं.

मां ने खोली बेटे कार्तिक आर्यन की पोल
माला तिवारी बेटे कार्तिक आर्यन को लेकर कहती हैं कि बहुत जिद्दी हैं, बहुत ज्यादा खर्चा करता है. ठोक-पीटकर इससे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करवाई है. इसके बाद कार्तिक आर्यन अपनी मां से कहते हैं कि कुछ तो पॉजिटिव बोल दो. इस बीच माला तिवारी ने बताया कि वह बेटे कार्तिक के लिए पत्नी और अपने लिए डॉक्टर बहू की तलाश कर रही हैं, जिसके बाद ऑडियंस के बीच से कई लड़कियां आकर कार्तिक आर्यन से शादी का प्रस्ताव देती हैं.



Source link