सिल्‍वर में पैसे लगाने वाले काट रहे ‘चांदी’, रिकॉर्ड बनाकर भी शेयर और सोना पीछे

हाइलाइट्स

1 जनवरी, 2024 को सेंसेक्‍स ने 72,240 अंकों से ट्रेडिंग की शुरुआत की थी.इस आधार पर 20 जून, 2024 तक सेंसेक्‍स ने 7.25 फीसदी का रिटर्न दिया है. गोल्‍ड में निवेश करने वालों को 14.87 फीसदी का रिटर्न अभी तक मिला है.

नई दिल्‍ली. साल 2024 शुरू होने के साथ ही सोने और शेयर बाजार की चर्चा सबसे ज्‍यादा रही है. स्‍टॉक मार्केट जहां रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा तो सोने की कीमतें भी आसमान पर पहुंच गई हैं. लेकिन, इस सारे रिकॉर्ड और शोर के बीच एक प्रोडक्‍ट ऐसा है जिसने इन सभी से ज्‍यादा रिटर्न दिया है. बात अगर जनवरी से अब तक की करें तो चांदी का रिटर्न बाकी सभी निवेश विकल्‍पों से कहीं ज्‍यादा रहा है. आप अगर आंकड़े देखें तो पाएंगे कि सोना हो या सेंसेक्‍स, सिल्‍वर की चमक के आगे सब फीके पड़ गए हैं.

सेंसेक्‍स शुक्रवार 21 जून को भले ही 400 अंकों से ज्‍यादा की गिरावट पर रहा हो, लेकिन फिर भी यह 77 हजार के आंकड़े से ऊपर ही ट्रेडिंग कर रहा है. इसी तरह, निफ्टी भी शुक्रवार को बढ़त बनाने के बाद 100 अंकों से ज्‍यादा टूट गया, फिर भी 23,500 अंकों के आसपास ट्रेडिंग करता दिखा. सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों का ही यह रिकॉर्ड स्‍तर है. जाहिर है कि ज्‍यादातर निवेशकों ने शेयर बाजार को ही पैसे लगाने के लिए चुना है.

ये भी पढ़ें – कहां गया स्विस बैंकों में रखा भारतीयों का पैसा? 4 साल में बदल गई तस्वीर, रिकाॅर्ड स्तर पर कम हुआ धन

शेयर बाजार ने कितना दिया रिटर्न
सबसे पहले बात करते हैं शेयर बाजार की, जिसमें दो बेंचमार्क सेंसेक्‍स और निफ्टी होते हैं. 1 जनवरी, 2024 को सेंसेक्‍स ने जहां 72,240 अंकों से ट्रेडिंग की शुरुआत की थी, वहीं निफ्टी 21,741 अंकों पर कारोबार कर रहा था. ऊपर जो आंकड़े आपको दिए हैं, उस आधार पर देखा जाए तो 20 जून, 2024 तक सेंसेक्‍स ने 7.25 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि निफ्टी का रिटर्न 8.45 फीसदी रहा है. बाजार में सबसे ज्‍यादा धूम मचाने वाले बैंक निफ्टी ने भी इस दौरान 7.23 फीसदी का ही रिटर्न दिया है.

सोने पर कितना मिला रिटर्न
अब बात करते हैं सोने की, जो निवेशकों के लिए हमेशा खरा सौदा साबित होता है. इस साल यानी 2024 में सोने की चमक पिछले कई सालों में सबसे ज्‍यादा रही है. 1 जनवरी, 2024 को दिल्‍ली सराफा बाजार में सोने का हाजिर मूल्‍य 63,970 रुपये था. वहीं, 20 जून को यह 72,550 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ. इस तरह गोल्‍ड में निवेश करने वालों को 14.87 फीसदी का रिटर्न अभी तक मिला है. इसका मतलब हुआ कि 1 जनवरी को 10 ग्राम गोल्‍ड खरीदने वाले को अब तक 8,580 रुपये का मुनाफा हो जाता.

चांदी की चमक में सब फीका
अब बात करते हैं चांदी की. इस साल जनवरी से अब तक सबसे ज्‍यादा रिटर्न देने वाला प्रोडक्‍ट चांदी ही है. 1 जनवरी, 2024 को चांदी का हाजिर भाव दिल्‍ली सराफा बाजार में 78,600 रुपये प्रति किलोग्राम था. वहीं, 20 जून को चांदी का भाव 92,300 रुपये पर बंद हुआ है. इस तरह, चांदी ने 6 महीने से भी कम समय में 22.97 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. इसका मतलब हुआ कि अगर किसी ने 1 जनवरी को एक किलो चांदी खरीदी होती तो आज तक उसे 13,700 रुपये का मुनाफा हो जाता.

Tags: Business news, Gold price, Sensex, Share market, Silver price

Source link