EPFO Data: अप्रैल में ईपीएफओ से 18 लाख से ज्यादा मेंबर जुड़े, 72 महीने में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी

हाइलाइट्स

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने बनाया नया रिकॉर्डअप्रैल में जोड़े 18.92 लाख नए EPF अकाउंट्ससाल 2018 से जारी होता है पेरोल डेटा

नई दिल्ली. रिटायरमेंट फंड बॉडी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ (EPFO) ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. ईपीएफओ (EPFO) से अप्रैल महीने में नेट रूप से रिकॉर्ड 18.92 लाख मेंबर जुड़े. यह डेटा 72 महीनों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी को दर्शाता है. श्रम मंत्रालय ने कहा कि अप्रैल, 2018 में ईपीएफओ की तरफ से जुड़े कर्मचारियों का डेटा पहली बार जारी किए जाने के बाद से यह एक महीने में नेट रूप से जुड़े मेंबर्स की सर्वाधिक संख्या है.

बयान के मुताबिक, इस साल मार्च की तुलना में अप्रैल के महीने में नेट रूप से जुड़े सदस्यों की संख्या में 31.29 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. ईपीएफओ ने अप्रैल महीने में नेट रूप से 18.92 लाख मेंबर अपने साथ जोड़े. यह अप्रैल, 2023 की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा है.

18-25 के बीच के 55 फीसदी युवा शामिल
डेटा से पता चलता है कि अप्रैल के महीने में लगभग 8.87 लाख नए मेंबर एनरोल्ड हुए हैं. ईपीएफओ से जुड़ने वाले कर्मचारियों में 18-25 आयु वर्ग का दबदबा दिखाई देता है. अप्रैल में जोड़े गए कुल नए मेंबर्स में इस आयु वर्ग की हिस्सेदारी 55.50 फीसदी है. यह दर्शाता है कि ऑर्गनाइज्ड वर्कफोर्स में शामिल होने वाले अधिकांश व्यक्ति युवा हैं और पहली बार नौकरी करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- EPF News : कोरोना काल में शुरू हुई सुविधा पर लगा फुलस्टॉप, नहीं निकाल पाएंगे पैसा

यह डेटा बताता है कि लगभग 14.53 लाख सदस्य ईपीएफओ से अलग हुए औऱ फिर दोबारा इसका हिस्सा बने. दरअसल इन सदस्यों ने अपनी नौकरी बदली और ईपीएफओ के दायरे में आने वाले प्रतिष्ठानों में फिर से शामिल हो गए. पेरोल डेटा के लिंग-आधारित विश्लेषण से पता चलता है कि 8.87 लाख नए सदस्यों में से लगभग 2.49 लाख नई महिला मेंबर हैं. साथ ही अप्रैल में नेट महिला मेंबर जुड़ाव लगभग 3.91 लाख रहा, जो मार्च की तुलना में लगभग 35.06 फीसदी ज्यादा है.

साल 2018 से जारी होता है पेरोल डेटा
नेट रूप से जुड़ने वाले सदस्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और हरियाणा में सबसे ज्यादा हैं. इन राज्यों में नेट मेबर जुड़ाव का लगभग 58.30 फीसदी हिस्सा है. सभी राज्यों में महाराष्ट्र इस महीने 20.42 फीसदी नेट मेंबर जोड़कर सबसे आगे रहा. ईपीएफओ अप्रैल, 2018 से ही अपने दायरे में आने वाली इकाइयों से जुड़ने वाले कर्मचारियों का मंथली पेरोल डेटा जारी करता है.

Tags: Employment News, Epfo, Job news

Source link