10 दिनों में 7000000000000 का फायदा, सरकारी कंपनियों ने खोल दिया कुबेर का खजाना, लोगों ने जी-भर लूटा

नई दिल्ली. सरकारी कंपनियां धीमे काम करने लिए बदनाम जरूर हैं, मगर पिछले कुछ समय से इनके शेयरों ने जबरदस्त रैली दिखाई है. पब्लिक सेक्टर कंपनियों ने पिछले 10 दिनों में ही 7 लाख करोड़ रुपये का प्रॉफिट बनाकर निवेशकों की झोली में डाल दिया है. इस तेजी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मैनेजमेंट स्टाइल से जोड़ा जाता है. लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसे फैक्टर हैं, जो इस अप्रत्याशित तेजी का कारण हैं.

इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीएसयू स्टॉक्स की शानदार तेजी के पीछे एनालिस्ट कुछ कारणों को तवज्जो देते हैं. इन कारणों में सरकारी कंपनियों को निजी हाथों में सौंपना, बढ़िया वित्तीय प्रदर्शन, आकर्षक वैल्यूएशन, और वैश्विक मार्केट का सकारात्मक ट्रेंड शामिल हैं. साथ ही बाजार के जानकार निवेशकों को मार्केट में उतार-चढ़ाव को लेकर आगाह भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें – बैंक ने नहीं दिया लोन, बेचने पड़े मां के गहने, पर हारा नहीं बंगाली बाबू, बना दी 2000 करोड़ की कंपनी

4 मुख्य कारणों पर दें ध्यान
निजीकरण और रणनीतिक विनिवेश : इंडस्ट्री के एक एक्सपर्ट के हवाले से लिखा गया है कि सरकारी कंपनियों के निजीकरण और रणनीतिक विनिवेश पर सरकार का जोर है. सरकार का यह कदम निवेशकों की भावनाओं पर सकारात्मक प्रभाव डाल रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की हाल ही में घोषणा की कि कई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) का निजीकरण किया जाएगा. कंपनियों के निजीकरण से उनके आगे बढ़ने के चांस बनते हैं और निवेशक उत्साहित होते हैं.

मजबूत वित्तीय प्रदर्शन: भारतीय स्टेट बैंक (SBI), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और कोल इंडिया समेत कई PSUs ने मजबूत तिमाही परिणाम प्रस्तुत किए हैं. उनकी वित्तीय स्थिति और बढ़ते लाभ ने निवेशकों का विश्वास बढ़ाया है.

आकर्षक मूल्यांकन: पहले PSU स्टॉक अपने निजी क्षेत्र के समकक्षों की तुलना में कम भाव पर मिल रहे थे. ऐसे में निवेशक इन स्टॉक्स की तरफ खिंचे चले गए. एक निवेश रणनीतिकार ने कहा कि हालिया रैली ने वैल्यूएशन के इस अंतर को पाटने में मदद की है, जिससे वे निवेशकों के लिए और आकर्षक हो गए हैं.

वैश्विक बाजार रुझान और विदेशी संस्थागत निवेश: वैश्विक बाजारों में भारत के लिए सकारात्मक रुझान बना रहा, जिसके चलते विदेशी संस्थागत निवेश ने PSU स्टॉक्स की रैली का पूरा साथ दिया.

अब क्या करना चाहिए निवेशकों को?
इस रैली ने हालांकि निवेशकों की झोली में खूब पैसा बरसाया है, मगर एक्सपर्ट निवेशकों को होशियार रहने की सलाह देते हैं. बाजार वोलाटाइल हो सकता है, और ऐसे में निवेश के लिए आपको सबसे पहले अपनी पूरी रिसर्च कर लेनी चाहिए. अभी निवेशकों को लंबे समय के लिए निवेशित रहने के बारे में सोचना चाहिए.

Tags: Psu, Share market, Stock market, Stock return

Source link